लुधियाना में कार व ऑटो में हेरोइन बेचने वाले 4 गिरफ्तार, 560 ग्राम हेरोइन के साथ प्लास्टिक पाउच बरामद

आरोपित रिंकू और संजू दुगरी के गुरु तेग बहादुर नगर निवासी अनूप सिंह से हेरोइन लाकर आगे बेचने का काम करते थे। पुलिस अनूप की तलाश में रेड कर रही है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 02:04 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 02:04 PM (IST)
लुधियाना में कार व ऑटो में हेरोइन बेचने वाले 4 गिरफ्तार, 560 ग्राम हेरोइन के साथ प्लास्टिक पाउच बरामद
लुधियाना में कार व ऑटो में हेरोइन बेचने वाले 4 गिरफ्तार, 560 ग्राम हेरोइन के साथ प्लास्टिक पाउच बरामद

लुधियाना, जेेएनएन। एसटीएफ टीम व थाना डेहलों पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए कार व ऑटो रिक्शा में हेरोइन बेचने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। आरोपितों से 560 ग्राम हेरोइन, एक कार व एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया। अदालत से रिमांड हासिल करने के बाद उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

पहले मामलेे में एसटीएफ टीम ने डेहलों गुरु नानक कॉलोनी इलाके में दबिश देकर टाटा नैक्सन कार में जा रहे दो लोगों को काबू किया। मौके पर पहुंचे एसटीएफ के एसपी सुरिंदर कुमार की मौजूदगी में तलाशी में कार के डैश बोर्ड में छिपा कर रखी 530 ग्राम हेरोइन, एक छोटा इलेक्ट्रिक कंडा और 40 पारदर्शी प्लास्टिक के पाउच बरामद हुए। उनके खिलाफ एसटीएफ मोहाली में केस दर्ज किया गया। दोनों आरोपितों की पहचान डेहलों गुरु नानक कॉलोनी लखविंदर सिंह उर्फ रिंकू और दुगरी के भाई हिम्मत सिंह नगर निवासी संजू लूंबा के रूप में हुई।

पूछताछ में रिंकू ने बताया पहले वो ड्राइवरी करता था। मगर बाद में हेरोइन बेचने लगा। उसके खिलाफ पहले भी हेरोइन तस्करी का मामला दर्ज है। संजू लूंबा ने बताया कि वो प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। वो दोनों दुगरी के गुरु तेग बहादुर नगर निवासी अनूप सिंह उर्फ रिंकू से हेरोइन लाकर आगे बेचने का काम करते थे। एसआई जगतार सिंह ने बताया कि उसकी तलाश में रेड की जा रही है।

उधर, थाना डेहलों पुलिस ने कैंड नहर पुल के पास दबिश देकर ऑटो सवार दो लोगों को 30 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ़्तार किया। उनके कब्जे से कंप्यूटर कंडा और 30 पारदर्शी प्लास्टिक के पाउच भी बरामद किए गए। एएसआई सुरिंदर पाल ने बताया कि आरोपितों की पहचान अहमदगढ़ निवासी परमिंदर सिंह तथा गांव लेहरा निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई। दोनों वहां खड़े होकर अपने ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी