Gambling In Ludhiana: जुए के अड्डाें पर पुलिस की रेड, 10 लाेग गिरफ्तार; 62,950 रुपये बरामद

Gambling In Ludhiana सिटी पुलिस ने दो जगहों पर रेड करके जुआ खेल रहे 10 लोगों काे गिरफ्तार किया है। आराेपिताें के कब्जे से 62950 रुपये की नगदी बरामद कर गैंबलिंग एक्ट के तहत दो केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 01:24 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 01:24 PM (IST)
Gambling In Ludhiana: जुए के अड्डाें पर पुलिस की रेड, 10 लाेग गिरफ्तार; 62,950 रुपये बरामद
जुआ खेल रहे 10 लोग गिरफ्तार। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Gambling In Ludhiana: सिटी पुलिस ने दो जगहों पर रेड करके जुआ खेल रहे 10 लोगों काे गिरफ्तार किया है। आराेपिताें के कब्जे से 62,950 रुपये की नगदी बरामद कर गैंबलिंग एक्ट के तहत दो केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। थाना दुगरी पुलिस ने दुगरी फेस-3 स्थित खाली प्लाट में जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 हजार रुपये की नगदी और ताश की गड्ढी बरामद की गई।

एएसआइ बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान दुगरी निवासी हिमांशु ठुकराल, लविश ठुकराल, दुगरी के प्रीत नगर निवासी अमनदीप कुमार, जवद्दी कलां निवासी हरविंदर सिंह, फौजी मोहल्ला निवासी पवन सूद, शहीद भगत सिंह नगर निवासी हरपाल सिंह, बवनदीप सिंह, प्रदीप सिंह, भाई हिम्मत सिंह नगर निवासी वरिंदर कुमार तथा अर्जुन के रूप में हुई है।

पुलिस को मंगलवार गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित उक्त प्लाट में बैठ कर ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, थाना शिमला पुरी पुलिस ने शिमला पुरी की लाटरी मार्केट में स्ट्राइकर से जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2950 रुपये की नगदी, तीन स्ट्राइकर तथा एक तोलिया बरामद किया गया।

एएसआइ मेजर सिंह ने बताया कि उनकी पहचान गोबिंद नगर निवासी नीरज कुमार, आजाद नगर निवासी बूटा सिंह तथा सूरज नगर निवासी राजवीर सिंह के रूप में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित लाल, काला और पीला स्ट्राइकर लेकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर रेड करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आराेपिताें से पूछताछ की जा रही है, जिसमें बड़े खुलासे हाेने की उम्मीद है।  शहर में जुए के अवैध अड्डे पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं।

यह भी पढ़ें-NRI बिजनेसमैन डाॅ. एसपी ओबराय की जीवनी पर फिल्म बनाएगा Bollywood, निर्देशक महेश भट्ट ने की बात

chat bot
आपका साथी