Storm Sewerage: गिल रोड पर जलभराव से मिलेगी निजात, लुधियाना नगर निगम डालेगा स्टार्म सीवरेज

Storm Sewerageनगर निगम गिल रोड पर अब स्टार्म सीवरेज डालने जा रहा है। निगम की हद शुरू होने से लेकर जोन सी दफ्तर तक स्टार्म सीवरेज डालने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इस पर करीब 77 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 08:22 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 08:22 AM (IST)
Storm Sewerage: गिल रोड पर जलभराव से मिलेगी निजात, लुधियाना नगर निगम डालेगा स्टार्म सीवरेज
बीते दिनों बारिश के बाद नगर निगम जोन सी के सामने जमा पानी। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Storm Sewerage: बारिश के समय गिल रोड पर नगर निगम के जोन सी दफ्तर से लेकर जीएनई कालेज तक एक से दो फीट तक जलभराव हो जाता है। इस कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। जलभराव से सड़क बार-बार टूट जाती है। अगले साल मानसून तक शहरवासियों और संगरूर की ओर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

नगर निगम गिल रोड पर अब स्टार्म सीवरेज डालने जा रहा है। निगम की हद शुरू होने से लेकर जोन सी दफ्तर तक स्टार्म सीवरेज डालने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इस पर करीब 77 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह टेंडर दो हिस्सों में लगाया है। इसके अलावा जोन सी से विश्व कर्मा चौक तक तीसरे हिस्से का टेंडर भी जल्द जारी किया जाएगा।

बारिश के पानी की निकासी के लिए बिछाया जाएगा पाइप

पहले हिस्से में 42 लाख रुपये से जोन सी दफ्तर से सिधवां नहर तक स्टार्म सीवरेज डाला जाएगा जबकि दूसरे हिस्से में 35 लाख रुपये से सिधवां नहर से जीएनई कालेज के पास चुंगी तक। बारिश के पानी की निकासी के लिए 16 इंच मोटा कंक्रीट का पाइप बिछाया जाएगा। दस सितंबर को टेंडर खोला जाएगा और वर्क आर्डर जारी किया जाएगा। उम्मीद है कि सितंबर के अंतिम हफ्ते तक इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-लुधियाना के कालेजों में यूथ फेस्टिवल की फिर मचेगी धूम, जोनल लेवल पर मीटिंगों का दौर शुरू

मेयर बलकार सिंह संधू बाेले-काम में न हाे काेताही

मेयर बलकार सिंह संधू का कहना है कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस काम में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। जलभराव से शहर आने वाले लोगों में गलत छवि बनती है। बारिश के समय में जलभराव के बाद उन्होंने अधिकारियों को एस्टीमेट तैयार करने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें-Punjab SI Recruitment Scam: पटियाला में थाने के पास कंप्यूटर हैक कर दिलाया SI का पेपर, हर उम्मीदवार से लिए 30 लाख

chat bot
आपका साथी