ट्रैफिक समस्या दूर करने के लिए बनाएं प्लान, कैबिनेट मंत्री आशु ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश Ludhiana News

कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की ओर से सभी अधिकारियों को ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए कहा गया है। बैठक में यातायात की समस्या को लेकर रणनीति तैयार की गई।

By Edited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 05:30 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 10:56 AM (IST)
ट्रैफिक समस्या दूर करने के लिए बनाएं प्लान, कैबिनेट मंत्री आशु ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश Ludhiana News
ट्रैफिक समस्या दूर करने के लिए बनाएं प्लान, कैबिनेट मंत्री आशु ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। शहर में बढ़ रही ट्रैफिक समस्या की आ रही शिकायतों के बीच कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु मैदान में उतरे हैं। उन्होंने पुलिस लाइन में मेयर बलकार सिंह संधू, पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल और निगम कमिश्नर कंवलप्रीत कौर बराड़ के साथ बैठक की है, जिसमें डीसीपी अश्वनी कपूर, ट्रैफिक सेफटी कौंसिल सदस्य राहुल वर्मा, एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह और राजन शर्मा उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री की ओर से सभी अधिकारियों को ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए कहा गया है। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि फिरोजपुर रोड पर बन रही एलीवीटेड रोड, जगराओं पुल निर्माण, किप्स मार्केट का नवीनीकरण, मल्हार रोड को स्मार्ट बनाने काम चल रहा है। इसके अलावा आने वाले दिनों में पखोवाल रोड पर रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने के साथ रोटरी क्लब रोड को भी समार्ट बनाया जाना है। जिसे लेकर आने वाले समय में ट्रैफिक की समस्या और भी विकराल होगी, जिसे लेकर पुलिस और निगम अधिकारियों को मिलकर काम करना होगा।

दोनों को मिलकर रूट प्लान बनाना होगा, ताकि ट्रैफिक की समस्या से निपटा जा सके। यही नहीं नगर निगम के तहबाजारी विभाग को सड़कों पर हो रहे कब्जों को हटाने के लिए भी कहा गया है। इस दौरान निगम अधिकारियों और पुलिस की तरफ से निर्माण कार्य कर रही कंपनियों को भी काम सही ढंग से करने को कहा गया। कई जगह पर तो सर्विस लाइन बनाए बिना ही काम किया जा रहा है। कुछ जगहों पर बिजली के खंभे भी समस्या बने हुए हैं। जिस पर काबिना मंत्री भारत भूषण आशु की तरफ से संबंधित ऐजेंसियों और पीएसपीसीएल अधिकारियों से भी बैठक करने की बात कही है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी