लुधियाना में 'भगवान' के अस्पताल में एक महीने तक मुफ्त चेकअप, शादी की गोल्डन जुबली पर किया ऐलान

लुधियाना मेडिवेज अस्पताल के चेयरमैन भगवान सिंह भाऊ ने अपनी शादी की 50वीं सालगिरह पर एक महीने तक फ्री चेकअप की घोषणा की है। मंगलवार को डाक्टरों व स्टाफ ने केक काटकर भाऊ व उनकी पत्नी मनजीत कौर की शादी की गोल्डन जुबली सालगिरह मनाई।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 06:16 PM (IST)
लुधियाना में 'भगवान' के अस्पताल में एक महीने तक मुफ्त चेकअप, शादी की गोल्डन जुबली पर किया ऐलान
डाक्टरों के साथ शादी की 50वीं सालगिरह मनाते भगवान सिंह भाऊ।

लुधियाना, जेएनएन। अगर आपको दिल संबंधी, कैंसर, हड्डी, स्किन या महिलाओं को किसी तरह कोई समस्या है तो डाक्टर आपको एक महीना तक फ्री चेकअप करेंगे। लुधियाना मेडिवेज अस्पताल के चेयरमैन भगवान सिंह भाऊ ने अपनी शादी की 50वीं सालगिरह पर यह ऐलान किया है। इससे पहले डाक्टरों व स्टाफ ने केक काटकर भाऊ व उनकी पत्नी मनजीत कौर की शादी की गोल्डन जुबली सालगिरह मनाई।

इस मौके भाऊ ने कहा कि वे खुद को भागयशाली मानते हैं कि वे अपनी जीवन संगिनी मनजीत कौर के साथ 50 साल तक रह पाए हैं। आज इस दिन को मनाते हुए उनमें बाकी बचे जीवन के लिए नई एनर्जी आ गई है। अस्पताल के माहिर डॉक्टरों ने उनकी इस खुशी को लोगों में बांटते हुए पूरा एक महीना तक हर तरह का ओपीडी चेकअप मुफ्त करने का ऐलान किया है। ताकि हर व्यक्ति उनकी इस खुशी में शामिल हो सके।

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर व कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सतीश जैन, मेडिसन विभाग के डायरेक्टर डॉ. कर्मवीर गोयल, प्लास्टिक सर्जन डॉ. रविंदर ताह, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. वीना जैन, हड्डी रोड विशेषज्ञ डॉ. सर्वेश माथुर, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. एसजेएस खुराना, कार्डियक साइंस विभाग के मुखी डॉ. वीके शर्मा, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मनबीर सिंह खुराना, स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. परीक्षा बांसल और कार्पोरेट सेल की मैनेजर मोनिका सूद इत्यादि ने भाऊ व उनकी पत्नी को गोल्डन जुबली सालगिरह की बधाई दी। सभी डॉक्टरों ने कहा कि इस खुशी के मौके पर वे पूरा एक महीना फ्री ओपीडी चैकअप का ऐलान करते हैं।

यह भी पढ़ेंः शादीशुदा बेटा नहीं छोड़ रहा था शराब, पिता ने 5 गोलियां मार कर दी हत्या, पंजाब की है घटना

 यह भी पढ़ेंः Fraud In Ludhiana: लुधियाना में बैंक में ज्यादा ब्याज दिलाने का झांसा देकर वृद्ध से हड़पे 4.37 लाख

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी