स्वच्छता रैंकिंग पर 'ग्रहण' लगा सकते हैं निगम चुनाव

नगर निगम चुनाव प्रचार पूरे शहर में चरम पर है। राजनैतिक दलों के साथ-साथ आजाद उम्मीदवारों ने भी अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी। उम्मीदवारों ने अपने-अपने वार्डो को पोस्टर व बैनर से पाट दिया है।

By Edited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 03:22 AM (IST) Updated:Tue, 20 Feb 2018 10:33 AM (IST)
स्वच्छता रैंकिंग पर 'ग्रहण' लगा सकते हैं निगम चुनाव
स्वच्छता रैंकिंग पर 'ग्रहण' लगा सकते हैं निगम चुनाव
राजेश भट्ट, लुधियाना नगर निगम चुनाव प्रचार पूरे शहर में चरम पर है। राजनैतिक दलों के साथ-साथ आजाद उम्मीदवारों ने भी अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी। उम्मीदवारों ने अपने-अपने वार्डो को पोस्टर व बैनर से पाट दिया है। शहर में जहां-तहां प्रचार सामग्री बिखरी पड़ी है। इसकी वजह से शहर की खूबसूरती को दाग लग गया है। उम्मीदवारों के इस तरह के बेतरतीब प्रचार से शहर की स्वच्छता रैंकिंग को भी 'ग्रहण' लग सकता है। क्योंकि स्वच्छता रैंकिंग के लिए सर्वेक्षण करने वाली टीम आजकल लुधियाना में ही सर्वेक्षण कर रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में पिछले साल देशभर में 140 वें स्थान पर था। नगर निगम अफसर सूची में बेहतर स्थान पाने के लिए लंबे समय से काम कर रहे थे। निगम ने शहर की प्रमुख सड़कों पर लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए होर्डिग लगाए हैं। लेकिन ऐन मौके पर निगम चुनाव में प्रचार सामग्री से हो रही गंदगी निगम अफसरों के लिए भी परेशानी का सबब बन गई है। शहर में पोस्टर बाजी से दीवारें गंदी हो गई वहीं दूसरी तरफ प्रचार सामग्री सड़कों पर बिखरी पड़ी होने से सड़कें व लोगों के घरों के आसपास भी गंदगी हो रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण में सड़कों की सफाई और घरों के आसपास की सफाई के भी अंक हैं। दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार की टीम लुधियाना में है और वह शहर में अलग अलग बिंदुओं पर शहर की सफाई व्यवस्था का सर्वेक्षण कर रही है। नगर निगम की हेल्थ अफसर व स्वच्छता अभियान की इंचार्ज डॉ. जसबीर कौर ने बताया कि निगम की तरफ से शहर में लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए होर्डिग्स लगाए गए हैं। इसके अलावा सड़कों पर नियमित तौर से सफाई की जा रही है ताकि केंद्रीय टीम के सर्वेक्षण में अंक कम न हों। उन्होंने उम्मीदवारों से अपील की है कि प्रचार के दौरान शहर की स्वच्छता का भी ध्यान रखें।
chat bot
आपका साथी