लुधियाना-खरड़ हाईवे प्रोजेक्ट अड़चनों को देखने समराला तक पहुंचे डीसी

डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने समराला चौक से लेकर समराला तक की समस्याओं वाले प्वाइंट का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:50 AM (IST)
लुधियाना-खरड़ हाईवे प्रोजेक्ट अड़चनों को देखने समराला तक पहुंचे डीसी
लुधियाना-खरड़ हाईवे प्रोजेक्ट अड़चनों को देखने समराला तक पहुंचे डीसी

जागरण संवाददाता, लुधियाना : निर्माणाधीन लुधियाना-खरड़ हाईवे प्रोजेक्ट में आ रही अड़चनों के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने समराला चौक से लेकर समराला तक की समस्याओं वाले प्वाइंट का निरीक्षण किया। एसडीएम पूर्वी अमरजीत सिंह बैंस, एसडीएम पश्चिम अमरिदर सिंह मल्ली व पंजाब रोड सेफ्टी काउसिल के सदस्य राहुल वर्मा के साथ पहुंचे डीसी ने मौके पर एनएचएआइ, कांट्रेक्टर कंपनी व संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान गांव हीरा में अड़चन डाल रही दुकानें, गांव बहलोलपुर में निर्माण का विरोध जता रहे किसानों, कोहाड़ा चौक प्वाइंट, नीलों पुल के साथ वन विभाग की जमीन संबंधी मसलों पर डीसी ने अधिकारियों को इनके हल के लिए संबंधित पक्ष के साथ बातचीत करके रिपोर्ट देने की हिदायत भी दी। गांव हीरा में निर्माण में बाधा बन रही दुकानों बाबत डीसी ने एनएचएआइ अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुकानों का कम से कम नुकसान किए बिना व वाहन चालकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यहां से गुजर रही सड़क कैसे सेफ बने इसका खाका तैयार किया जाए। वहीं गांव बहलोलपुर के पास चार सौ मीटर निर्माण पर फ्लाईओवर बनाने की मांग कर रहे इलाका निवासियों के साथ मीटिग करने के निर्देश समराला एसडीएम को दिए गए। इस मीटिग में एनएचएआइ अधिकारियों को भी शामिल करने की सलाह डीसी ने अधिकारियों को दी।

एनएचएआइ प्रोजेक्ट डायरेक्टर कृष्ण सचदेवा ने डीसी को बताया कि नीलों के पास वन विभाग से संबंधित कई मसले हैं जिनकी वजह से प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। मौके पर ही एसडीएम को निर्देश दिए गए कि वन विभाग से संबंधित मसलों का निपटारा एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाए। कोहाड़ा चौक में जाम न लगे इसके लिए वहां फ्लाईओवर के निर्माण का जिक्र आया तो अधिकारियों ने फ्लाईओवर न बनाने के तकनीकी कारणों से अवगत करवाया।

chat bot
आपका साथी