मोटर का शेड ठीक कर रहे दो किसानों की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से हुई मौत

पायल तहसील के गांव रौणी में मंगलवार को खेतों में मोटर के टूटे शेड की रिपेयर कर रहे दो किसानों की हाई वोल्टेज तारों में आने से मौत हो गई। इसके साथ ही उन्हें बचाने के लिए करीब गए पांच मजदूर भी करंट से झुलसने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 01:05 AM (IST)
मोटर का शेड ठीक कर रहे दो किसानों की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से हुई मौत
मोटर का शेड ठीक कर रहे दो किसानों की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से हुई मौत

जागरण संवाददाता, खन्ना: पायल तहसील के गांव रौणी में मंगलवार को खेतों में मोटर के टूटे शेड की रिपेयर कर रहे दो किसानों की हाई वोल्टेज तारों में आने से मौत हो गई। इसके साथ ही उन्हें बचाने के लिए करीब गए पांच मजदूर भी करंट से झुलसने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान 47 साल के कुलजीत सिंह व 25 साल के हरवीर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार एक दिन पहले आई आंधी से खेत में मोटर का शेड टूटने से कुलजीत और हरवीर मंगलवार की शाम को उसकी रिपेयर कर रहे थे। इस दौरान ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। करंट से दोनों के शरीर बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत गई। घायल पांच मजदूरों में से तीन को गांव में ही इलाज किया गया, जबकि दो को खन्ना के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हरवीर के पिता की भी करंट लगने से हुई थी मौत

जानकारी अनुसार करंट लगने से मरे हरवीर के पिता जसपाल सिंह की भी कुछ साल पहले करंट लगने से मौत हो गई थी। गांव वालों का कहना है कि कईं बार बिजली विभाग को तारें हटाने को कहा जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रौणी चौंकी इंचार्ज परगट सिंह के अनुसार शवों को सिविल अस्पताल खन्ना में रखा गया हैे। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी