एसडीएम ने कांस्टेबल निर्भय ¨सह को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, खन्ना : गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम संदीप ¨सह की तरफ से कांस्टेबल न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jan 2018 03:14 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jan 2018 03:14 AM (IST)
एसडीएम ने कांस्टेबल निर्भय ¨सह को किया सम्मानित
एसडीएम ने कांस्टेबल निर्भय ¨सह को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, खन्ना : गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम संदीप ¨सह की तरफ से कांस्टेबल निर्भय ¨सह घुम्मण का सम्मान किया गया। यह सम्मान शानदार सेवाओं पर दिया गया। एसडीएम ने कहा कि हर मुलाजिम को उसकी तनदेही का इनाम इसी प्रकार मिलता रहेगा। इस मौके पर एसपी (एच) बल¨वदर ¨सह भीखी, डीएसपी (एच) विकास सभरवाल, डीएसपी जग¨वदर ¨सह चीमा, तहसीलदार गुरमन्द्र ¨सह, ईओ रवनीत ¨सह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी