रिटायर पटवारियों की सेवाएं लेने के फैसले की निदा

जागरण संवाददाता खन्ना प्रदेश की आप सरकार दरा माल विभाग में खाली पड़ी असामियों को पूरा करने के लिए पूर्व पटवारियों तथा कानूनगों की सेवाएं लेने के किए फैसले का पूर्व माल अधिकारियों की ओर से पुरजोर निदा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 May 2022 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2022 08:16 PM (IST)
रिटायर पटवारियों की सेवाएं लेने के फैसले की निदा
रिटायर पटवारियों की सेवाएं लेने के फैसले की निदा

जागरण संवाददाता, खन्ना:

प्रदेश की आप सरकार दरा माल विभाग में खाली पड़ी असामियों को पूरा करने के लिए पूर्व पटवारियों तथा कानूनगों की सेवाएं लेने के किए फैसले का पूर्व माल अधिकारियों की ओर से पुरजोर निदा की गई। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से बेरोजगारी में इजाफा होगा, यह बातें पायल तहसील कांप्लेक्स में पूर्व पटवारियों तथा कानूनगो दरा पटवार यूनियन के पूर्व प्रधान सुखदेव सिंह की प्रधानगी में कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार दरा पूर्व पटवारियों ओर कानूनगों की फिर से भर्ती कर सेवाएं लेने प्रति नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो यूवाओं को बेरोजगार करने जैसा है। पूर्व प्रधान पटवारी सुखदेव सिंह तथा कानूनगो छज्जू सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए कि सेवा मुक्त पटवारियों, कानूनगो की भर्ती करने की बजाए यूवाओं को मौका देना चाहिए जिसके साथ पटवारियों को उनके सहायक के तौर पर भर्ती किया जाना चाहिए। इस मौके पटवारी एकम सिंह, रणजीत सिंह गिल, कानूनगो रणजीत सिंह, चेतन सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगतार सिंह, पटवारी राजवीर सिंह, निर्मल सिंह, अमरजीत सिंह, गुरमुख सिंह इत्यादि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी