स्ट्रीट लाइट का बिल आया 1.35 करोड़, मचा हड़कंप

खन्ना नगर कौंसिल का आम तौर पर करीब 6 लाख रुपये प्रति महीना आने वाले स्ट्रीट लाइटों का बिल इस बार 1 करोड़ 35 लाख रुपये आने से खन्ना कौंसिल में हड़कंप सी स्थिति है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 10:34 PM (IST)
स्ट्रीट लाइट का बिल आया 1.35 करोड़, मचा हड़कंप
स्ट्रीट लाइट का बिल आया 1.35 करोड़, मचा हड़कंप

जागरण संवाददाता, खन्ना: खन्ना नगर कौंसिल का आम तौर पर करीब 6 लाख रुपये प्रति महीना आने वाले स्ट्रीट लाइटों का बिल इस बार 1 करोड़ 35 लाख रुपये आने से खन्ना कौंसिल में हड़कंप सी स्थिति है। वह भी ऐसे वक्त में जब कौंसिल पूरे शहर में एलईडी लगा रही है, ताकि बिजली की बचत हो सके। नगर कौंसिल को उम्मीद थी कि जैसे ही पुरानी स्ट्रीट लाइटों को बदल कर नई एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी तो कौंसिल का बिजली का बिल 20 से 30 प्रतिशत कम हो जाएगा, लेकिन इसके विपरीत बिल कई गुना बढ़ गया है।

जानकारी के अनुसार, नगर कौंसिल को पावरकॉम के सिटी-1 आफिस का अप्रैल माह का बिल जारी किया गया, तो कौंसिल अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। अप्रैल 2017 में सिटी-1 आफिस का जो बिल 5.99 लाख रुपये आया था वह बढ़कर मई 2018 में एक करोड़ 35 लाख रुपये हो गया। हालांकि इस बिल में मार्च महीने का नगर कौंसिल का चेक फेल हो जाने से 18 लाख रुपये पिछला बकाया भी जोड़ा गया हैं और अकेले अप्रैल महीने की खपत 1.17 करोड़ रुपये दिखाई है जो कि पिछले साल से लगभग 20 गुना ज्यादा है। बिल देखकर घबराए कौंसिल अधिकारियों ने पावरकॉम को पत्र लिखकर कहा है कि 12 लाख 20 हजार यूनिट खपत के साथ जारी किया गया बिल गलत है। इसलिए इसकी जांच की जाए।

जांच चल रही है : एसडीओ

पावरकॉम सिटी-1 के एसडीओ सुखविंद्र ¨सह ने बताया कि प्राथमिक तौर पर देखने से बिल कंप्यूटर की गलती से इतनी रकम का बना लगता है। इसकी जांच की जा रही है और इसे ठीक कर दिया जाएगा।

विभाग से कोई गलती हुई है : इंचार्ज

नगर कौंसिल बिजली विभाग के इंचार्ज दर्शन ने बताया कि इस वर्ष गर्मी शुरू होने से बिजली का बिल सर्दियों के मुकाबले बढ़ा है, लेकिन इसका क्या कारण है यह नहीं पता। उन्होंने कहा कि बिल में कोई गलती हुई है। इस कारण विभाग को इसे दुरूस्त करने को लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी