गुलजार कॉलेज में लगाई मॉडलों की प्रदर्शनी

फोटो 4- जासं, खन्ना : गुलजार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस द्वारा भविष्य के मैनेजरों व इंजीनियरों को तकन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Feb 2018 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2018 07:08 PM (IST)
गुलजार कॉलेज में लगाई मॉडलों की प्रदर्शनी
गुलजार कॉलेज में लगाई मॉडलों की प्रदर्शनी

फोटो 4-

जासं, खन्ना : गुलजार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस द्वारा भविष्य के मैनेजरों व इंजीनियरों को तकनीक से अवगत करवाने के उद्देश्य से राजपुरा के स्कूलों के लिए अपने कैंपस में साईस, तकनीक और उर्जा बनाने वाले मॉडल पेश किए गए। इस दौरान क्षेत्र के 18 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों द्वारा कुदरती उर्जा का सही ढंग से उपयोग और उर्जा के स्त्रोतों के सही उपयोग के तरीकों को समझाते मॉडलों की प्रदर्शनी को सभी ने पंसद किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन राजपुरा के विधायक हरदयाल ¨सह कंबोज ने किया। जबकि नरेन्द्र शास्त्री विशेषातिथि थे। गुलजार की टीम ने प्रोग्राम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों को टेक्नोलाजी की सहायता से समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए नई खोज करने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के कार्यकारी डायरेक्टर गुरकीरत ¨सह ने कहा कि विश्व स्तर पर टेक्नालाजी में सुधार हो रहा है और नई तकनीकों के माध्यम से देश की तरक्की मे योगदान देते हुए देश का उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। चेयरमैन गुरचरण ¨सह ने संबंधित विषय पर मॉडल पेश करने वाले विजयी छात्रों को इनाम वितरित किए।

chat bot
आपका साथी