दोराहा में 2 किलो अफीम समेत दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, खन्ना: थाना दोराहा पुलिस ने वीरवार को 2 किलो अफीम के साथ दो व्यक्तियों को काबू करने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Feb 2018 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2018 07:06 PM (IST)
दोराहा में 2 किलो अफीम समेत दो गिरफ्तार
दोराहा में 2 किलो अफीम समेत दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, खन्ना: थाना दोराहा पुलिस ने वीरवार को 2 किलो अफीम के साथ दो व्यक्तियों को काबू करने का दावा किया है। बताया जाता है कि दोनों आरोपी यूपी के बरेली जिले के रहने वाले हैं और दोराहा नेशनल हाईवे पर हाईटेक नाके के पास बस से उतरे थे, तभी शक के आधार पर उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 2 किलो अफीम बरामद हुई। डीएसपी (डी) रणजीत ¨सह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस को हाईटेक नाकों का लाभ मिल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, दोराहा हाईटेक नाके पर डीएसपी पायल रछपाल ¨सह के निर्देश पर एसएचओ दोराहा मंजीत ¨सह, सब इंस्पेक्टर सुरजीत ¨सह और एएसआइ तेजा ¨सह पुलिस टीम के साथ मौजूद थे। बुधवार शाम करीब 6 बजे दो व्यक्ति लुधियाना की ओर से आ रही बस से उतरे और नाके पर पुलिस का देख सर्विस रोड की तरफ जाने लगे। इसी दौरान पुलिस मुलाजिमों ने शक के आधार पर उन्हें तलाशी के लिए रोका। उनकी तलाशी लेने पर दो किलो अफीम बरामद हुई। आरोपियों की पहचान रामचंद्र और समीर दोनों निवासी बरेली के रूप में हुई है। डीएसपी रमजीत ¨सह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उनके खिलाफ मारपीट के मामले उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से अफीम कहां से लाकर किसको सप्लाई करते थे। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ दोराहा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी