प्रशासन ने रोकी बैलगाड़ी दौड़, लोगों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, खन्ना : डेरा रामसर प्रबंधक कमेटी द्वारा गांव धमोट खुर्द में बाबा राघो राम की बरसी क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Feb 2018 03:04 AM (IST) Updated:Sat, 24 Feb 2018 03:04 AM (IST)
प्रशासन ने रोकी बैलगाड़ी दौड़, लोगों का प्रदर्शन
प्रशासन ने रोकी बैलगाड़ी दौड़, लोगों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, खन्ना : डेरा रामसर प्रबंधक कमेटी द्वारा गांव धमोट खुर्द में बाबा राघो राम की बरसी के मौके पर कराई जा रही बैलगाड़ी दौड़ पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। इस फैसले पर आयोजकों और लोगों ने ऐतराज जताया है।

आयोजकों ने कहा कि अगर पशु पालन विभाग द्वारा इस दौड़ पर रोक लगाई जानी थी, तो पहले सूचित किया जाना चाहिए था। अब प्रदेश और अन्य राज्यों से लोग बैलगाड़ी दौड़ में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं। बैल मालिकों ने कहा कि वे बेटों की तरह बैलों को पालते हैं और उनकी सेवा करते हैं। उन पर किसी तरह का अत्याचार नहीं किया जाता। तमिलनाडु के जली-कट्टू से इसे जोड़कर नहीं देखा जाए। एएसआइ अमरजीत ¨सह ने कहा कि डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग के निर्देश पर वे यहां दौड़ को रोकने पहुंचे हैं। उन्हें यह पत्र 19 फरवरी को मिला है। इस अवसर पर मेजर ¨सह कद्दो, निर्मल ¨सह नौलड़ी, अमरजीत ¨सह पप्पू, सुख¨वदर ¨सह सुक्खी, बलजीत ¨सह गोला, कूक्कू कोच, राज धमोट, गुरमीत ¨सह मीता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी