विद्या इंटरनेशनल स्कूल में हुआ नशा विरोधी सेमिनार

रायकोट रोड पर नहर पुल अखाडा पर स्थित विद्या इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल सिमरजीत कौर खुराना की अगुवाई में नशा विरोधी सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Jul 2018 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jul 2018 07:07 PM (IST)
विद्या इंटरनेशनल स्कूल में हुआ नशा विरोधी सेमिनार
विद्या इंटरनेशनल स्कूल में हुआ नशा विरोधी सेमिनार

संवाद सहयोगी, जगराओ : रायकोट रोड पर नहर पुल अखाडा पर स्थित विद्या इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल सिमरजीत कौर खुराना की अगुवाई में नशा विरोधी सेमिनार करवाया गया। विद्यार्थियों में चार्ट मेकिंग मुकाबले करवाए गए। इस मौके विद्यार्थियों ने नशे संबधी जागरूकता पैदा करने वाले विभिन्न प्रकार के चार्ट तैयार किए। सेमिनार के दौरान अध्यापक हरजसप्रीत कौर ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को नशे के बुरे प्रभाव से अवगत करवाया और नशे की दल-दल से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल खुराना ने कहा कि पंजाब में आज जिस तरह से नशे की बाढ़ आ गई है और युवा उस बाढ़ में लगातार बहते चले जा रहे है, यह सभी के लिए चिंता का विषय है। इस बाढ को रोकने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। उन्होने कहा कि जिस घर में एक भी सदस्य किसी भी तरह के नशे की चपेट में आ जाता है उस घर का सुख चैन खो जाता है। इस मौके मैनेजमेंट के सदस्यों ने भी नशे के संबध में अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी