बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

सेंट महाप्रज्ञा स्कूल में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 06:16 PM (IST)
बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, जगराओं: सेंट महाप्रज्ञा स्कूल में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। निदेशक विशाल जैन ने कहा कि घरों में खराब वस्तुओं का उपयोग कर उन्हे फिर से उपयोग के लायक बनाया जा सकता है। इस मौके पहली से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने पेन स्टैड, गुडिया, ट्रेफिक लाइट्स तथा शो-पीस आदि तैयार किए। तीसरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों ने साइंस का पाचन तंत्र, प्रकाश संश्लेषण, भोजन जल, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और धरती प्रदूषण पर आधारित मॉडल तैयार किए। सुखदीप कौर, सिमरनजीत कौर ने फूलदान और ग्लोब, बलजोत कौर, इश्नजोत कौर ने पेन स्टैड, सार्थक गिल और रवनीत कौर ने कुल्हाड़ी और टिश्यू होल्डर बनाए। सचिन दीप और जानसनदीप सिंह ने रेडियों और रिमोट कंट्रोल कार बनाई। इसके अलावा अमरप्रीत कौर और सुखप्रीत कौर ने लालटेन बनाई। इस मौके पर निदेशक विशाल जैन, वाइस प्रिंसिपल लखविंदर सिंह, कोआर्डिनेटर अमरजीत कौर, अमनदीप कौर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी