लुधियाना के जगराओं में सफाई सेवक हड़ताल पर, पार्षदो ने उठाया अपने-अपने वार्डों का कूड़ा

जगराओं में पार्षद अपने स्तर पर बड़े-बड़े लिफाफों में घरों के कूड़ा इकट्ठा करके डंप तक पहुृृंचा रहे हैं। वीरवार को वार्ड नंबर 12 के पार्षद हिमांशु मलिक वार्ड नंबर 14 पार्षद अमन कपूर व वार्ड नंबर 9 के पार्षद विक्रम जस्सी ने इकट्ठे होकर सफाई की।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 03:22 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 03:22 PM (IST)
लुधियाना के जगराओं में सफाई सेवक हड़ताल पर, पार्षदो ने उठाया अपने-अपने वार्डों का कूड़ा
लुधियाना के जगराओं में खुद कूड़ा उठवाते हुए पार्षद। जागरण

जगराओं (लुधियाना), जेएनएन। कोरोना महामारी के साथ-साथ जगराओं में सफाई सेवकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल शहवासियाें के लिए सिरदर्द बनी हुई है। पिछले कई दिनों से सफाई सेवक यूनियन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। इस कारण शहर भर में कूड़े व गंदगी के ढेर लग गए हैं। नगर काउंसिल प्रधान जतिंदरपाल राणा की अपील पर पार्षद अब खुद अपने-अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गए हैं। 

जगराओं के सभी वार्डों के पार्षद अपने स्तर पर बड़े-बड़े लिफाफों में घरों के कूड़ा इकट्ठा करके डंप तक पहुृृंचा रहे हैं। वीरवार को वार्ड नंबर 12 के पार्षद हिमांशु मलिक, वार्ड नंबर 14 पार्षद अमन कपूर व वार्ड नंबर 9 के पार्षद विक्रम जस्सी ने इकट्ठे होकर सफाई की। प्राइवेट टैंपू व लेबर की मदद से घरों से कूड़ा इकट्ठा किया जा रहा है। पार्षदों ने लोगों से घरों का कूड़ा लिफाफे में भरकर रखने की अपील की है। पार्षद हिमांशु मलिक व पार्षद अमन कपूर व पार्षद विक्रम जस्सी ने कहा किहम अपने घरों में भी साफ-सफाई रखते हैं। अब हमारी जिम्मेवारी है कि अपने वार्ड को साफ-सुथरा रखा जाए। इसके लिए खुद काम करने में कोई शर्म नहीं है।

जगराओं में सफाई सेवकों की हड़ताल के बाद पार्षद खुद कूड़ा एकत्र करके उसका निस्तारण कर रहे हैं। 

वहीं, सफाई सेवक यूनियन के नेताओं ने कहा कि जब तक पंजाब सरकार उनकी सभी मांगों को पूरा नही करती, हड़ताल जारी रहेगी। इतना ही अब जल्द लुधियाना में भी सफाई सेवक यूनियन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की तैयारी है। इसे लेकर जिले के सभी सफाई सेवकों की मीटिंग हो रही है। 

chat bot
आपका साथी