कार्टूनिग में जतिद्रा ग्रीन फील्ड को पहला स्थान

सीटी यूनिवर्सिटी में इंटर स्कूल कल्चरल कम टैक धनक 2019 समारोह आयोजित करवाया गया। इस में 7

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:23 AM (IST)
कार्टूनिग में जतिद्रा ग्रीन फील्ड को पहला स्थान
कार्टूनिग में जतिद्रा ग्रीन फील्ड को पहला स्थान

जागरण संवाददाता, जगराओं :

सीटी यूनिवर्सिटी में इंटर स्कूल कल्चरल कम टैक धनक 2019 समारोह आयोजित करवाया गया। इस में 78 स्कूलों के 4267 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें आत्म देवकी निकेतन लुधियाना, डीसीएम प्रेसीडेंसी स्कूल, बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल, भारतीय विद्यामंदिर स्कूल, गुरु गोबिद पब्लिक स्कूल, गुरु नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल व नेशनल कान्वेंट स्कूल आदि शामिल थे।

समारोह की शुरूआत सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, एमडी मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह व वाइस चांसलर डॉ.हर्ष सदावरती , पंजाबी अदाकारा सोनम बाजवा व गायक निजा ने किया। समारोह में सीटी सुर सरताज, इंडियन हैरीटेज डांस, पेंटिग, कार्टूंनिग, पोस्टर मेकिग, रंगोली, क्विज, क्ले-मॉडलिग व प्रोजेक्ट डिस्प्ले आदि प्रतियोगिताएं हुई। समारोह का मुख्य आकर्षण प्रोजेक्ट डिस्प्ले था। इसके साथ रिसर्च एंड इन्क्यूबेशन सेंटर फार एक्सीलेंस की ओर से 3 डी प्रिटर, रेबिट प्रोटोटाइप के साथ स्कूल ऑफ डिजाइन की ओर से पेंटिग, वाल आ‌र्ट्स व कपड़ों के डिजाइन आदि पेश किए गए। साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से डाइनिग व मॉकटेल्स आदि बनाने की प्रदर्शनी की गई। कार्टूनिग में जतिद्रा ग्रीन फील्ड ने 5000 रुपए की पुरस्कार राशि से पहला स्थान, टैगोर पब्लिक स्कूल ने 3000 रुपए की पुरस्कार राशि से दूसरा स्थान हासिल किया।

क्विज में बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल ने पहला स्थान व इनाम व डीसीएम प्रेजीडेंसी स्कूल ने दूसरा स्थान व पुरस्कार राशि हासिल की। फेस पेंटिग में आत्म देवकी निकेतन स्कूल ने पहला, एमबीआरएस गुरुकुल ने दूसरा स्थान हासिल किया। रंगोली में पहला इनाम एडीएन सीनियर स्कूल व दूसरा स्कूल माउंट लिटरा जी पब्लिक स्कूल ने हासिल किया। क्ले माडलिग में भाग ले रही आत्म देवकी निकेतन स्कूल की छात्रा मुस्कान की कला के लिए लगन व प्यार देखकर हर कोई प्रेरित हो रहा था। जन्म से ही एक हाथ न होने कारण मुस्कान को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ.हर्ष सदावरती ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी का बहुत बहुत बड़ा समारोह था जिसमें पूरे पंजाब से विद्यार्थी भाग लेने पहुंचे थे। सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी व एमडी मनबीर सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी