बरगाड़ी काड में बादल परिवार को बचा रही कांग्रेस सरकार : चीमा

बरगाड़ी काड के दोषी बादल परिवार को काग्रेस सरकार बचाने की कोशिश कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 07:39 PM (IST)
बरगाड़ी काड में बादल परिवार को बचा रही कांग्रेस सरकार : चीमा
बरगाड़ी काड में बादल परिवार को बचा रही कांग्रेस सरकार : चीमा

जागरण संवाददाता, जगराओं : बरगाड़ी काड के दोषी बादल परिवार को काग्रेस सरकार बचाने की कोशिश कर रही है। यह कहना है पंजाब विधानसभा के विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा का।

शनिवार को विधायक सरबजीत कौर मानूके के निवास पर आए हरपाल सिंह चीमा ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि काग्रेस सरकार की ओर से बनाए गए जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन की रिपोर्ट पहले क्यों लीक कर दी गई? काग्रेस सरकार ने रिपोर्ट पहले लीक करके अकाली दल को समय दिया, ताकि कोई हल निकल सके। यह रिपोर्ट विधानसभा सेशन के दौरान उजागर की जाती तो इसके दोषी सामने आ सकते थे। उन्होंने बताया कि अकाली दल पंजाब वासियों व सिख कौम को गुमराह कर रहा है। इसका मुख्य कारण ज्ञानी गुरमुख सिंह को एकदम श्री अकाल तख्त साहिब के हैड ग्रंथी के तौर पर नियुक्त करना है।

उन्होंने कहा कि नियुक्ति के बाद उसका भाई हिम्मत सिंह अपने बयानों से मुकर गया। अकाली दल ने जिस करके यह नियुक्ति की थी कि वह कामयाब रहा। आम आदमी पार्टी में जोड़-तोड़ पर चीमा ने कहा कि पार्टी को एकजुट करने के लिए हर प्रकार की कोशिशें की जा रही हैं। इस मौके पर विधायक सरबजीत कौर मानूके ने कहा कि जगराओं हलके के लिए आए 23 करोड़ रुपये यदि सही ढंग से प्रयोग में लग जाएं तो शहर का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए वे एक टीम का गठन भी करवाएंगी, ताकि पैसों का सही इस्तेमाल हो सके। इस मौके पर प्रो. सुखविंदर सिंह, गोपी शर्मा, छिंदरपाल सिंह मीनिया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी