लुधियाना के कारोबारियों ने कहा, निष्पक्ष होकर मतदान कर सभी लोग

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी वर्गो की अपेक्षा है कि आने वाली सरकार विकासपरक हो। शहर के उद्योगपतियों ने कहा कि निष्पक्ष मतदान कर मजबूत सरकार का गठन करेंगे ताकि प्रदेश में स्वच्छ और कुशल प्रशासन लोगों को मिल सके। व्यापार को बढ़ावा और लोगों को कुशल प्रशासन के लिए सुयोग्य प्रतिनिधि भी चुनना जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 01:51 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 01:51 AM (IST)
लुधियाना के कारोबारियों ने कहा, निष्पक्ष होकर मतदान कर सभी लोग
लुधियाना के कारोबारियों ने कहा, निष्पक्ष होकर मतदान कर सभी लोग

जागरण संवाददाता, लुधियाना : विधानसभा चुनाव को लेकर सभी वर्गो की अपेक्षा है कि आने वाली सरकार विकासपरक हो। शहर के उद्योगपतियों ने कहा कि निष्पक्ष मतदान कर मजबूत सरकार का गठन करेंगे ताकि प्रदेश में स्वच्छ और कुशल प्रशासन लोगों को मिल सके। व्यापार को बढ़ावा और लोगों को कुशल प्रशासन के लिए सुयोग्य प्रतिनिधि भी चुनना जरूरी है। आए हम सब मिलकर लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी निभाएं। चुनाव में निष्पक्ष होकर मतदान करें। किसी भी तरह के भय, डर व लालच में न फसें। विशाल कालोनी काकोवाल निवासी नैना गारमेंट्स के एमडी जीतेंद्र सिंह का कहना है कि हम सभी मतदाताओं को निष्पक्ष वोट डालकर अच्छे प्रत्याशी को विजय बनाएं ताकि प्रदेश में मजबूत सरकार बन सके और व्यापार करने वालों को स्वच्छ प्रशासन मिल सके। कबीर नगर निवासी दिव्या इंटरप्राइजेज के एमडी मुकेश झा का कहना है कि अस्थिर सरकार व्यापार को नुकसान पहुंचाता है। सभी व्यापारियों को चाहिए कि मजबूत सरकार चुनने के लिए सुयोग्य उम्मीदवार को वोट डालें ताकि वह विजई होकर विधानसभा में मजबूत सरकार बनाने में योगदान दे। जस्सियां रोड निवासी माइंड चेंज वाटर कंपनी के एमडी तारकेश्वर यादव का कहना है कि प्रदेश को विकासशील पथ पर अग्रसर करने वाली सरकार गठन के लिए सुयोग्य उम्मीदवार को चुने ताकि जीतकर व विधानसभा में ठोस सरकार बनाने में कुशल साबित हो। गांधीनगर के अवधेश गारमेंट्स का एमडी अवधेश कुमार साहू का कहना है कि सोच समझकर मतदान करें ताकि आपका वोट का अधिकार सर्वोत्तम बने। आपके वोट से ही प्रदेश में पारदर्शी सरकार बनेगी जो प्रदेश का विकास करने में अग्रसर रहेगी। गांधीनगर के राम गारमेंट्स का एमडी रामचंद्र साहू का कहना है कि पिछले कई वर्षों से व्यापार चौपट हो कर रह गया है। प्रदेश में कुशल सरकार बनेगी तो उद्योग जगत खुलेगा खुलेगा इसलिए सुयोग्य प्रत्याशी को जिताने ताकि विधानसभा में पारदर्शी सरकार का गठन हो और व्यापार को बढ़ावा मिले।

chat bot
आपका साथी