गुरदासपुर ने पहली पारी में बढ़त बनाकर तीन अंक पाए

वैभव कालड़ा और कनिष्क शर्मा के शानदार अर्धशतक के बावजूद मेजबान लुधियाना यहां संपन्न दो दिवसीय अंतर जिला ध्रुव पांडव अंडर 19 क्रिकेट में गुरदासपुर के खिलाफ बढ़त नहीं बना पाया। पहली पारी में गुरदासपुर द्वारा बनाए गए 287 रन के जवाब में लुधियाना की टीम 257 रन पर सिमट गई और मेहमान टीम ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक अपनी झोली में डाल लिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 07:16 PM (IST)
गुरदासपुर ने पहली पारी में बढ़त बनाकर तीन अंक पाए
गुरदासपुर ने पहली पारी में बढ़त बनाकर तीन अंक पाए

जागरण संवाददाता, लुधियाना : वैभव कालड़ा और कनिष्क शर्मा के शानदार अर्धशतक के बावजूद मेजबान लुधियाना यहां संपन्न दो दिवसीय अंतर जिला ध्रुव पांडव अंडर 19 क्रिकेट में गुरदासपुर के खिलाफ बढ़त नहीं बना पाया। पहली पारी में गुरदासपुर द्वारा बनाए गए 287 रन के जवाब में लुधियाना की टीम 257 रन पर सिमट गई और मेहमान टीम ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक अपनी झोली में डाल लिए।

मैच के दूसरे दिन 288 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लुधियाना की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले 5.3 ओवर में मात्र 24 रन पर अपने शीर्ष तीन बल्लेबाज गंवा दिए। उसके बाद जैश जैन और कनिष्क शर्मा ने संभलकर खेलते हुए चौथे विकेट की साझेदारी में 50 रन जोड़े। माधव पठानिया की गेंद पर आउट होने के पहले जैश ने 37 गेंद पर 31 रन जोड़े, जिसमें सात आकर्षक चौके शामिल थे। उसके बाद कनिष्क ने वैभव कालड़ा के साथ मिलकर पांचवें विकेट की साझेदारी में 98 रन जोड़े। राजीव की गेंद पर आशीष के हाथों कैच आउट होने से पहले कनिष्क ने 52 रन की सधी पारी खेली, जिसमें सात चौके शामिल थे। उसके बाद अन्य पुछल्ले बल्लेबाजों का खास योगदान न होने पर लुधियाना की टीम मात्र 30 रन से लक्ष्य पाने से वंचित रह गई। वैभव कालड़ा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दस चौकों की मदद से 77 रन जोड़े, लेकिन टीम को बढ़त दिलाने में असफल रहे। माधव पठानिया की एक गेंद पर कालड़ा गच्चा खा गए और विकेटकीपर अनमोल ने उनका कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।

गुरदासपुर की ओर से माधव पठानिया सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 85 रन देकर छह विकेट हासिल किए और टीम को तीन अंक दिलाने में अहम भूमिका अदा की। उसके साथी गेंदबाज राजीव ने 102 रन देकर चार विकेट झटके।

तीसरे दौर के मैच 26 और 27 मई को खेले जाएंगे, जो इस प्रकार हैं : लुधियाना बनाम चंडीगढ़ (लुधियाना), अमृतसर बनाम गुरदासपुर (अमृतसर), मोहाली बनाम पटियाला (मोहाली) और जालंधर बनाम कपूरथला (जालंधर)।

chat bot
आपका साथी