विद्यार्थियों ने गिद्दा और भंगड़ा पेश कर मचाया धमाल

भारतीय विद्या मंदिर स्कूल में चल रहे स्वर्ण जयंती समारोह की कड़ी के तहत मंगलवार को आयोजित सांस्कृतिक समारोह में विद्यार्थियों ने भंगड़े व गिद्दे में धमाल मचा दी। पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर जब विद्यार्थियों ने लोक गीतों पर गिद्दा व भंगड़ा प्रस्तुत किया तो श्रोताओं में भी जोश भर गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 08:54 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 08:54 PM (IST)
विद्यार्थियों ने गिद्दा और भंगड़ा पेश कर मचाया धमाल
विद्यार्थियों ने गिद्दा और भंगड़ा पेश कर मचाया धमाल

जागरण संवाददाता, लुधियाना : भारतीय विद्या मंदिर स्कूल में चल रहे स्वर्ण जयंती समारोह की कड़ी के तहत मंगलवार को आयोजित सांस्कृतिक समारोह में विद्यार्थियों ने भंगड़े व गिद्दे में धमाल मचा दी। पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर जब विद्यार्थियों ने लोक गीतों पर गिद्दा व भंगड़ा प्रस्तुत किया तो श्रोताओं में भी जोश भर गया। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपनी आवाज का जादू भी बिखेरा। विद्यार्थियों ने पंजाब के प्रसिद्ध गायकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके गाए हुए गीत भी श्रोताओं के बीच रखे। इसके बाद विद्यार्थियों ने श्रोताओं की आंखों को भी नम किया। केरल में आई बाढ़ की वजह से बेघर हुए लाखों लोगों के दर्द को विद्यार्थियों ने नाटक के जरिए बयां किया। इसके साथ ही सेव गर्ल चाइल्ड पर स्किट भी प्रस्तुत की। तीन घंटे तक विद्यार्थियों दर्शकों को बांधे रखा।

chat bot
आपका साथी