लुधियाना की MSME इंडस्ट्री के लिए अब फ्री लीगल सर्विसेज देगा सीआइसीयू, प्रोफेशनल लीगल टीम का गठन

माइक्रो स्माल एवं मीडियम इंटरप्राइजिज (एमएसएमई) को लीगल समस्याओं के समाधान को लेकर अब लुधियाना के फोकल प्वाइंट फेज-5 में चेंबर आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल अंडरटेकिंग (सीआइसीयू) की ओर से मुफ्त सेवाएं दी जाएंगी। इससे उद्यमियाें काे बड़ी राहत मिलेगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 09:38 AM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 09:38 AM (IST)
लुधियाना की MSME इंडस्ट्री के लिए अब फ्री लीगल सर्विसेज देगा सीआइसीयू, प्रोफेशनल लीगल टीम का गठन
हर मंगलवार और शुक्रवार को फोकल प्वाइंट कार्यालय में बैठेगी लीगल टीम। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, [मुनीश शर्मा]। माइक्रो, स्माल एवं मीडियम इंटरप्राइजिज (एमएसएमई) को लीगल समस्याओं के समाधान को लेकर अब उन्हें लुधियाना के फोकल प्वाइंट फेज-5 में चेंबर आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल अंडरटेकिंग (सीआइसीयू) की ओर से मुफ्त सेवाएं दी जाएंगी। इसके लिए एक प्रोफेशनल लीगल टीम का गठन किया गया है। जो हर मंगलवार और शुक्रवार को फोकल प्वाइंट फेज पांच स्थित सीआइसीयू भवन में दोपहर तीन से पांच बजे तक सेवाएं प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें-Diesel Price : लुधियाना में 100 के पार हुआ डीजल, जनवरी 2021 से अब तक 24 रुपये प्रति लीटर हुआ इजाफा

एमएसएमई इंडस्ट्री की परेशानी हाेगी दूर

टीम की ओर से ट्रेडमार्क (आइपीआरएस), एमएसएमई की डिलेड पेमेंट, चेक बाउंस एवं रिकवरी, कांट्रेक्ट एवं एग्रीमेंट, प्रदूषण, फैक्टरी, ग्राउंड वाटर एवं फायर लाइसेंस, स्पोर्ट आफ सिविल, क्रिमिनल एवं फैमिली केस, लीगल ओपिनियन, नए प्रोजेक्ट के अप्रूवल सहित विभिन्न कंप्लायंस को लेकर सेवाएं प्रदान की जाएंगी। चेंबर के प्रधान उपकार सिंह आहूजा ने कहा कि एमएसएमई इंडस्ट्री को लीगल समस्याओं के समाधान को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें विभिन्न क्षेत्र के एक्सपर्ट की जानकारी न होने से भारी भरकम फीस देने के बावजूद अच्छी सलाह नहीं मिल पाती।

यह भी पढ़ें-CTET 2021: आवेदन फार्म में करेक्शन करवाने के लिए विंडो खुली, तीन नवंबर को बंद होगा प्रोसेस, जानें पूरी डिटेल

लीगल सेवाएं बिना किसी शुल्क के की जाएंगी प्रदान

इसके साथ ही कई इंडस्ट्री काे कानूनी प्रक्रियाओं से वाकिफ न होने के चलते अपने काम काज को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में इंडस्ट्री की डिमांड को देखते हुए एक हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है। जो समय समय पर इंडस्ट्री के हितों के लिए काम करेगा और लीगल सेवाएं बिना किसी शुल्क के प्रदान करेगा। इसमें एसोसिएशन का कोई भी सदस्य भाग ले सकता है। इससे 3 हजार से अधिक उद्योगों को लीगल सेवाएं देने का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें-पटियाला में चचेरी बहन की हत्या कर किया आत्महत्या का नाटक, बाद में एक और का किया मर्डर; ऐसे खुला राज

chat bot
आपका साथी