बाल कलाकार हरमनदीप व करणजोत ने किया लुधियाना का नाम रोशन, विदेशों से मिलने लगे ऑफर

प्रतिभागियों ने अपनी कला के जाैहर इस तरह प्रस्तुत किए कि राजेश को एक दूसरे से तुलना करना मुश्किल हो गया है। बता दें कि जल्द ही इसका फाइनल होने वाला है और इन बच्चों ने दोनों कैटेगिरी के फाइनल अपना स्थान बनाकर पंजाब का नाम रोशन किया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 08:49 AM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 08:49 AM (IST)
बाल कलाकार हरमनदीप व करणजोत ने किया लुधियाना का नाम रोशन, विदेशों से मिलने लगे ऑफर
नन्हे कलाकार हरमनदीप व करणजोत ने किया लुधियाना का नाम रोशन। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना,  जेएनएन। नेक्स्ट मास्टर किड्स  द्वारा करवाए जा रहे ऑनलाइन कंपीटिशन में लुधियाना ब्राउन रोड  के रहने वाले दो नन्हें कलाकार भाइयों हरमनदीप (7) एवं करणजोत (13) वर्ष  ने माडलिंग और डांस ग्रुप में पार्टिसिपेंट करते हुए फाइनल में पहुंचकर धूम मचा दी है।लगभग अाठ महीने पहले शरू हुई इस प्रतियोगिता में देश भर के 20 हजार से भी ज्यादा बच्चों ने भाग लिया था।

 

प्रतिभागियों ने अपनी कला के जाैहर इस तरह प्रस्तुत किए कि राजेश को एक दूसरे से  तुलना करना मुश्किल हो गया है। बता दें कि जल्द ही इसका फाइनल होने वाला है और इन बच्चों ने दोनों कैटेगिरी के फाइनल अपना स्थान बनाकर ना सिर्फ लुधियाना शहर का बल्कि पंजाब का नाम भी रोशन किया है।

इतना ही नहीं पहले ही कई नामी कंपटीशन जीत चुके इन बच्चाें के टेलेंट की धूम विदेशों तक भी गूंजने लगी है। जिसके बाद इन्हें विदेशों में स्थित दूसरी डांस एकेडमियों द्वारा बधाइयों के साथ साथ अभी से आफर भी मिलने लगे हैं जोकि दूसरे बच्चों के लिए अभी से प्रेरणा स्रोत बन गए है।

लाेग घर पहुंचकर दे रहे बधाई

जिसके चलते पूरे शहर भर में इनकी कला के चर्चे जोरों पर है। दोनों बच्चों को जानने वाले उनके घर पहुंच कर उन्हें बधाई दे रहे हैं और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स द्वारा करवाए जा रहे इस प्रतियोगिता  मैं भाग लेने  वाले प्रतिभागियों में भी हौसला है कि वह आगे चलकर इंडियन नेक्स्ट के साथ-साथ अपने गांव शहर और परिजनों का नाम ऊंचा करेंगे।  

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी