अब दो जगह से धंसा बस स्टैंड पुल

गिल चौक फ्लाई ओवर अभी पूरी तरह रिपेयर भी नहीं हुआ कि बस स्टैंड के पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है। प्रीत पैलेस से बस स्टैंड की तरफ आने वाले हिस्से में पुल दो जगह से धंस गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Jul 2018 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 02 Jul 2018 09:15 PM (IST)
अब दो जगह से धंसा बस स्टैंड पुल
अब दो जगह से धंसा बस स्टैंड पुल

जागरण संवाददाता, लुधियाना : गिल चौक फ्लाई ओवर अभी पूरी तरह रिपेयर भी नहीं हुआ कि बस स्टैंड के पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है। प्रीत पैलेस से बस स्टैंड की तरफ आने वाले हिस्से में पुल दो जगह से धंस गया। एक तरफ पुल करीब एक फीट तक धंस गया, जबकि दूसरी तरफ छह इंच तक धंस चुका है। कोई दुर्घटना न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पुल पर गड्ढे के पास बेरिकेटिंग कर दी है। प्रीत पैलेस से बस स्टैंड की तरफ आने वाले हिस्से पर पुल दोनों तरफ उन जगहों पर धंस गया है जहां पर लैंड फिलिंग एरिया खत्म होता है और पुल के पिलर शुरू होते हैं। प्रीत पैलेस की तरफ से चढ़ने वाले हिस्से में तो पुल करीब छह इंच नीचे धंसा है, जबकि बस स्टैंड की तरफ उतरने वाले हिस्से में करीब एक फीट गहरा गड्ढा बन चुका है। जानकारी के अनुसार दोपहर में जब तेज बारिश हुई उसी दौरान पुल धंस गया। वहीं मेयर बलकार सिंह संधू ने तुरंत निगम अफसर को मौके पर भेज दिया। ज्वाइंट एक्सपेंशन से जा रहा है पानी अंदर

पुल के दोनों तरफ ज्वाइंट एक्सपेंशन से पानी पुल लैंड फिलिंग एरिया में जा रहा है। सोमवार को हुई तेज बारिश का पानी ज्वाइंट एक्सपेंशन से पुल के अंदर गया, जिसके साथ लैंड फिलिंग एरिया से पानी के साथ मिट्टी बाहर निकल गई। जैसे जैसे मिट्टी बाहर निकलती गई वैसे-वैसे पुल धंसता रहा। अगर प्रशासन ने समय रहते इसे रिपेयर नहीं किया तो पुल का लैंड फिलिंग एरिया कभी भी धंस सकता है। गुरपाल ट्रैफिक रोकता रहा

गुरपाल ग्रेवाल दोपहर में बारिश बंद होने के बाद दुकान जा रहा था। बस स्टैंड पहुंचा तो देखा पुल धंसा है। वहां से बारिश का पानी नीचे जा रहा था। उसके बाद वह वहीं रुक गया। गुरपाल सिंह ग्रेवाल ने बताया कि वह करीब दो घंटे तक वहां से ट्रैफिक गुजरने से रोकता रहा। उन्होंने बताया कि बाद में वह बस स्टैंड के पास गए और वहां से ट्रैफिक पुलिस का बेरिकेट लेकर आए। तब ट्रैफिक कर्मी भी वहां आए और उन्होंने वहां पर बेरिकेट लगाया। इसी दौरान उन्होंने मेयर को भी सूचना दी। बाक्स

टंपरेरी ठीक करके एनएचएआइ को करेंगे सूचित

नगर निगम के एसडीओ बलविंदर सिंह ने दोनों तरफ पुल की जांच की। उन्होंने कहा कि यह पुल अब एनएचएआइ के पास है। इसलिए वह इस पर कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि पुल को ज्यादा नुकसान न हो इसके लिए इसे टंपरेरी ठीक करवाएंगे और उसके बाद इसकी सूचना एनएचएआइ को दे देंगे। बलविंदर सिंह का कहना है कि बारिश के पानी के साथ लैंड फिलिंग एरिया से मिट्टी निकलने की वजह से पुल किनारे से धंसा है। यहां भी निकलने लगी है मिट्टी

बस स्टैंड पुल से मॉडल टाउन की तरफ निकलने वाले हिस्से पर भी लैंड फिलिंग एरिया से काफी मिट्टी निकल चुकी है। उस तरफ भी पुल के साथ मिट्टी के ढेर लग चुके हैं। जानकारों का कहना है कि जैसे-जैसे पुल के अंदर से मिट्टी बाहर निकलेगी वैसे-वैसे पुल अंदर से खोखला होता जाएगा और वह कभी ऊपर से धंस सकता है। पुल धंसने के कारणों का पता करने के लिए तकनीकी माहिरों को भेजा जाएगा। शहर में इस तरह से अगर पुल धंसने लगे हैं तो यह चिंता का विषय है। इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

बलकार सिंह संधू, मेयर, नगर निगम लुधियाना

chat bot
आपका साथी