भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन सतर्क

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 07:39 PM (IST)
भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन सतर्क
भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन सतर्क

जेएनएन, रायकोट : मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो चुका है। शनिवार को एसडीम डॉक्टर हिमाशु गुप्ता ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को पत्र जारी कर ड्यूटी लगाई है। एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार रायकोट बतौर नोडल अफसर होंगे। सभी पटवारी हलका के साथ तालमेल कर सब डिवीजन में पानी की निकासी पर पूरी तरह नजर रखेंगे। जहा पानी की निकासी संबंधी कार्रवाई की जरूरत हो उस सबंधी तुरंत संबंधित अधिकारी के साथ तालमेल कर जरूरी कार्रवाई कवाएंगे।

रायकोट सब डिवीजन के अधीन पड़ती ड्रेनों द्वारा पानी की निकासी करवाई जाए। अगर किसी ड्रेन में सफाई की जरूरत हो तो तुरंत करवा दी जाए ताकि ड्रेन ओवरफ्लो होने के कारण कोई नुकसान ना हो सके। इसके लिए एसडीओ ड्रेनेज की ड्यूटी लगाई गई है। लिंक सड़कों पर जहा पानी की निकासी के लिए पुलियों की जरूरत हो वह तुरंत डलवा दी जाए और यह भी यकीनी बनाया जाए कि पहले बनवाई गई पुली बंद ना हो और जो बंद है खुलवा दी जाए। इसके लिए एसडीओ पंजाब मंडी बोर्ड की ड्यूटी लगाई गई है। शहर के अंदर पड़ते इलाके में पानी की निकासी यकीनी बनाई जाए और अगर किसी जगह पर पानी इकट्ठा हो तो उसको तुरंत निकास करवाया जाए। इसके लिए कार्यसाधक अफसर नगर कौंसिल रायकोट की ड्यूटी लगाई गई है। भारी बरसात के दौरान नहरों और बर्मा पर लगातार निगरानी बनाई रखी जाए। इसके लिए एसडीओ नहरी दद्दाहुर और अखाड़ा की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने आगे बताया कि बीडीपीओ रायकोट सुधार, पक्खोवाल अपने फील्ड स्टाफ द्वारा और निजी तौर पर अपने ब्लॉक में पड़ते एरिया में पानी की निकासी के लिए एसडीओ ड्रेनेज, एसडीओ पंजाब मंडी बोर्ड के साथ तालमेल बनाएंगे।

chat bot
आपका साथी