Jagannath Rath Yatra: पंजाब के सभी जिलों से शिव सैनिक रथयात्रा में होंगे शामिल, श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा

आगामी एक जुलाई को इस्कान एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के संयोजकत्व में जगराओं पुल स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर से रथयात्रा बड़े धूमधाम एवं श्रद्धाभाव के साथ निकाली जाएगी। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे पंजाब के सभी जिलों से शिव सैनिक रथयात्रा में शामिल होंगे।

By DeepikaEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 03:25 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 03:25 PM (IST)
Jagannath Rath Yatra: पंजाब के सभी जिलों से शिव सैनिक रथयात्रा में होंगे शामिल, श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा
शिवसेना बाला साहेब ठाकरे पंजाब के सदस्य। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। आगामी एक जुलाई को इस्कान एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के संयोजकत्व में जगराओं पुल स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर से रथयात्रा बड़े धूमधाम एवं श्रद्धाभाव के साथ निकाली जाएगी। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे पंजाब के सभी जिलों से शिव सैनिक पंजाब प्रदेश अध्यक्ष योगराज शर्मा के नेतृत्व में इस रथयात्रा में शामिल होंगे। 

तैयारियों के लिए बैठक आयोजित

उपरोक्त जानकारी लुधियाना के रेखी सिनेमा चौक में पार्टी के सीनियर नेताओं सरपरस्त अमर टक्कर, प्रवक्ता चन्द्रकांत चड्ढा, ट्रांसपोर्ट सेल प्रमुख मनोज टिंकु, युवा सेना के प्रदेश महासचिव गौतम सूद, वरिष्ठ नेता एडवोकेट नितिन घंड, जिला प्रधान रजिंदर भाटिया, सिटी प्रधान बसंत भोला व देहाती प्रधान शिव शर्मा ने भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल होने की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक के दौरान दी।

देश विदेश से श्रद्धालु पावन रथयात्रा में होते हैं शामिल

इस दौरान शिवसेना नेताओं ने कहा कि महानगर में निकाली जा रही पावन भगवान जगन्नाथ रथयात्रा विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है। देश विदेश से श्रद्धालु पावन रथयात्रा में शामिल होने पहुंचते हैं। इसलिए शिवसेना की सभी सनातन धर्म प्रेमियों से अपील है कि स्वयं जिम्मेदारी के साथ अपने-अपने परिवारों के संग एक जुलाई को पवित्र भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल होकर हिंदू एकता का प्रतीक दें। साथ ही भव्य रथयात्रा निकालने वाली इस्कान व भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के सेवकों का हौसला बढ़ाएं।

यह भी पढ़ेंः- Famous Temples of Punjab: श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है बठिंडा का प्राचीन दुर्गा मंदिर, सात मुट्ठी मिट्टी डालने से पूरी होती है मुराद

भगवान जगन्नाथ के चरणों में होंगे नतमस्तक

उपरोक्त शिवसेना नेताओं ने बताया कि शिव सैनिक भव्य रथयात्रा में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ के चरणों में नतमस्तक होंगे। वहीं शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा के नेतृत्व में रथयात्रा मार्ग में विशाल स्वागती मंच लगाकर शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया जाएगा। साथ ही लंगर वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर शिवसेना के नरेश भारद्वाज, सुरेश मिश्रा, मोहिन्दर कुमार, चेतन मल्होत्रा आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी