सिमरजीत सिंह बैंस बोले, Social Media विंग को मजबूत करेगी लोक इंसाफ पार्टी Ludhiana News

सिमरजीत सिंह बैंस ने सर्किट हाउस में सोशल मीडिया टीम का गठन किया और नवप्रीत सिंह को लुधियाना जिले का प्रधान नियुक्त किया गया।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 10:41 AM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 03:18 PM (IST)
सिमरजीत सिंह बैंस बोले, Social Media विंग को मजबूत करेगी लोक इंसाफ पार्टी Ludhiana News
सिमरजीत सिंह बैंस बोले, Social Media विंग को मजबूत करेगी लोक इंसाफ पार्टी Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस सोशल मीडिया को हथियार बनाकर पार्टी का प्रचार प्रसार करते रहे। इसका फायदा उन्हें लोकसभा चुनाव में जमकर मिला। बैंस अब पार्टी के सोशल मीडिया विंग को मजबूत करने में जुट गए हैं। बैंस ने शनिवार को सर्किट हाउस में सोशल मीडिया टीम का गठन किया और नवप्रीत सिंह को लुधियाना जिले का प्रधान नियुक्त किया गया। इस मौके पर एडवोकेट अर्शदीप कौर, ओंकार सिंह व सुखजीत सिंह अपने साथियों के साथ लिप में शामिल हुए।

सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि सोशल मीडिया को लिप अपना हथियार बनाती रही है। सोशल मीडिया के जरिए वह कई भ्रष्ट अफसरों को बेनकाब कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो वह खुद ही इस काम के लिए निकलते थे लेकिन अब उन्हें उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी आए दिन भ्रष्ट अफसरों को सोशल मीडिया पर बेनकाब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनका यह अभियान जारी रहेगा और इसके जरिए वह देश व विदेश में बैठे पंजाबियों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी