डीसी ने एडीसी को सौंपी लोधी क्लब के शराब घोटाले की जांच

लोधी क्लब में हुए शराब घोटाले की जांच क्लब प्रेसिडेंट डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने एडिशनल डिप्टी कमिश्नर खन्ना अजय सूद को सौंप दी है। अब एडीसी अजय सूद शराब खरीद दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ कार्यकारी बार सेक्रेटरी अजय मेहता व आरोप लगाने वाले फाइनांस सेक्रेटरी सचिन गुप्ता के बयान दर्ज करवाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:15 AM (IST)
डीसी ने एडीसी को सौंपी लोधी क्लब के शराब घोटाले की जांच
डीसी ने एडीसी को सौंपी लोधी क्लब के शराब घोटाले की जांच

राजेश शर्मा, लुधियाना

लोधी क्लब में हुए शराब घोटाले की जांच क्लब प्रेसिडेंट डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने एडिशनल डिप्टी कमिश्नर खन्ना अजय सूद को सौंप दी है। अब एडीसी अजय सूद शराब खरीद दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ कार्यकारी बार सेक्रेटरी अजय मेहता व आरोप लगाने वाले फाइनांस सेक्रेटरी सचिन गुप्ता के बयान दर्ज करवाएंगे।

डीसी अग्रवाल द्वारा इससे पहले नियुक्त किए गए जांच अधिकारी क्लब के जनरल सेक्रेटरी जगमोहन जैन का कहना है कि सचिन गुप्ता ने उन्हें आरोप साबित करते दस्तावेज सील बंद लिफाफे में सौंपे थे जिन्हें ज्यों का त्यों डीसी को सौंप दिया है। वहीं सचिन अब भी इस बात पर कायम है कि उनके आरोप सही हैं व इसे साबित करते दस्तावेज उन्होंने सील बंद लिफाफे में जनरल सेक्रेटरी जगमोहन जैन को सौंप दिए हैं।

रसूखदारों के इस क्लब के गलियारों में चर्चा का विषय बने इस आरोप-प्रत्यारोप के मामले की परतें तो एडीसी की जांच के बाद ही खुलेंगी। एक नजर इस मामले पर

बता दें कि लोधी क्लब के फाइनांस सेक्रेटरी ने आरोप लगाया था कि क्लब में महंगे दामों पर शराब की खरीद हो रही है। इससे क्लब को प्रति माह लाखों की चपत लग रही है। इसके चलते उन्होंने शराब सप्लायर के 12 लाख रुपये के भुगतान को रोक दिया था। मामले ने तूल पकड़ा तो डीसी प्रदीप अग्रवाल ने जनरल सेक्रेटरी जगमोहन जैन को जांच सौंप दी थी। सीलबंद दस्तावेज क्लब प्रेसिडेंट को दे दिए : जगमोहन

फाइनांस सेक्रेटरी सचिन गुप्ता ने सील बंद लिफाफे में दस्तावेज सौंपे थे। उसे वैसे ही क्लब प्रेसिडेंट डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल को सौंप दिया है। अब इस मामले की जांच एडीसी खन्ना अजय सूद करेंगे।

-जगमोहन जैन, जनरल सेक्रेटरी, लोधी क्लब

------------------------- घोटाला साबित न कर पाया तो इस्तीफा दे दूंगा: सचिन

मैं अब भी इस बात पर कायम हूं कि क्लब में महंगे दामों पर शराब की खरीद हुई है। इसके दस्तावेज मैंने जनरल सेक्रेटरी को सौंपे है। अगर यह साबित न हुआ तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।

-सचिन गुप्ता, फाइनांस सेक्रेटरी

chat bot
आपका साथी