लुधियाना में लोधी क्लब की वार्षिक बैठक आज, चुनाव की तारीख का होगा एलान

लुधियाना में लोधी क्लब के सदस्यों के लिए अच्छी खबर है। क्लब की मौजूदा टीम ने 26 क्लबों के साथ अफिलीएशन कर ली है। इसमें नौ क्लब विदेश के हैं जबकि 19 क्लब देश के अन्य बड़े शहरों के हैं।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 08:42 AM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 08:42 AM (IST)
लुधियाना में लोधी क्लब की वार्षिक बैठक आज, चुनाव की तारीख का होगा एलान
लुधियाना में लोधी क्लब की टीम ने 26 क्लबों के साथ अफिलीएशन कर ली है।

लुधियाना, जेएनएन। लोधी क्लब के सदस्यों के लिए अच्छी खबर है। क्लब की मौजूदा टीम ने 26 क्लबों के साथ अफिलीएशन कर ली है। इसमें नौ क्लब विदेश के हैं जबकि 19 क्लब देश के अन्य बड़े शहरों के हैं। इन शहरों के क्लब में भी लोधी क्लब के सदस्य सुविधाएं ले सकते हैं। इसके साथ ही डीएमसी के साथ अनुबंध किया गया है, इसमें आधे दाम पर हेल्थ पैकेज मिलेगा। इन मुद्दों को मौजूदा टीम रविवार को होने वाली वार्षिक बैठक में भुना सकती है।

यह भी पढ़ें -   महंगाई पर लगेगा अंकुश, PAU के वैज्ञानिकों ने तैयार की प्याज की नई वैरायटी, बिना फूल ज्यादा उत्पादन

लोधी क्लब में रविवार को शाम पांच बजे वार्षिक बैठक होगी। डीसी लुधियाना वरिंदर कुमार शर्मा इसकी अध्यक्षता करेंगे। क्लब के चुनाव को लेकर माहौल गर्म है।  सदस्यों को इंतजार है कि बैठक में डीसी क्लब के चुनाव की घोषणा कर सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 28 फरवरी या सात मार्च को चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में बैठक में मौजूदा टीम अपने कामों को गिना सकती है।

यह भी पढ़ें -  लुधियाना में साल पहले उधार दिए दस हजार रुपये वापस मांगे तो युवक की हत्या कर नहर में फेंका शव

वहीं, नए दावेदार टीम की खामियों व कमियों को उजागर कर सकते हैं। राजनीतिक माहौल के बीच कई मुद्दे बैठक में उठ सकते हैं। इस बार वार्षिक बैठक में सतलुज क्लब की तर्ज पर लोधी क्लब में भी दो कार्यकारी सदस्य बनाए जाने की मांग उठाई जा सकती है ताकि दोनों क्लबों की व्यवस्था एक जैसी बनाई जा सके। इस दौरान क्लब सदस्यों को अपने सुझाव देने का भी मौैका भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  लुधियाना में सिस्टम को शर्मिंदा कर दुनिया छोड़ गई नवजात, मां व दूसरे बच्चे की हालत भी गंभीर

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी