Live Ludhiana Coronavirus Update: लुधियाना में स्थिति बिगड़ी, 73 नए मामलों के साथ 7 की मौत

Live Ludhiana Coronavirus Update लुधियाना में काेराेना से हालात भयावह है। बुधवार के मामले मिलाकर अब तक 40 मरीज कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 07:19 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 07:46 PM (IST)
Live Ludhiana Coronavirus Update: लुधियाना में स्थिति बिगड़ी, 73 नए मामलों के साथ 7 की मौत
Live Ludhiana Coronavirus Update: लुधियाना में स्थिति बिगड़ी, 73 नए मामलों के साथ 7 की मौत

लुधियाना, जेएनएन। मंगलवार को जिले में 73 और लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चेपट में आए हैं। इनमें लुधियाना के 61 लोग हैं, शेष पंजाब के अन्य जिलों के हैं। 7 मरीजों की मौत हो गई है जिनमें से पांच लुधियाना के हैं।

जालंधर के सूरजगंज निवासी 61 वर्षीय व्यक्ति ने सीएमसी अस्पताल में दम तोड़ दिया। लुधियाना के भारत नगर चौक के रहने वाला 68 वर्षीय व्यक्ति की एसपीए अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, सुरजीत कालोनी राहों रोड निवासी 60 वर्षीय कोरोना संक्रिमत व्यक्ति ने राजिंदरा अस्पताल, पटियाला में दम तोड़ा। 53 साल की नवांशहर की रहने वाली महिला की भी मौत हो गई है। उसने मंगलवार रात साढ़े आठ बजे महिला ने दम तोड़ दिया। वह मोहनदेई ओसवाल अस्पताल में भर्ती थी।

रेलवे कालोनी निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति ने भी राजिंदरा अस्पताल में दम तोड़ा है। वहीं, बाल सिंह नगर बस्ती जोधेवाल के 42 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत राजिंदरा अस्पताल में हुई है। सातवें मौत बुखारी कलां की 35 वर्षीय महिला की हुई है। ताजा मामलों के साथ अब तक लुधियाना में 40 मौतें हो चुकी हैं। इनमें से 33 मरीज अन्य जिलों के थे।

इससे पहले मंगलवार को पांच लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। इसमें से तीन मरीज जिले और बाकी के दो अन्य जिलों से थे। इसके अलावा 89 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए। इसमें 80 लोग जिले और नौ लोग बाहरी जिलों से हैं। जिले में पहली बार कोई जज कोरोना पॉजिटिव आया है। यही नहीं, महिला जज के पति भी पॉजिटिव आए हैं। इससे साफ है कि वायरस अब जिला कचहरी में भी फैल रहा है।

मंगलवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट राजबीर कौर व उनके पति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जज गुरबीर सिंह ने उनके साथ रहे दस न्यायिक कर्मचारियों सहित तीन वकीलों व एक सरकारी वकील को भी 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होने को कहा है। इनमें रीडर रमन कौशल, स्टेनो कश्मीरा सिंह, सलेम टाबरी के इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, अदालत के दो नायब कोर्ट सरबजीत सिंह, जसपाल सिंह, अहलमद अभिषेक व वकीलों जीएस बल, आरएस मंड, योगिता मोहिल व सरकारी वकील सचिन कुमार शामिल हैं।

उधर, मोती नगर थाना के 52 वर्षीय इंस्पेक्टर व कांस्टेबल भी संक्रमित पाए गए। इसके अलावा सीआइए वन के चार एएसआइ व खन्ना का एक एएसआइ भी पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा सेंट्रल जेल से दो बंदी संक्रमित आए। वहीं, चार पॉजिटिव केस निजी अस्पतालों से भी आए। इनमें फोर्टिस अस्पताल लुधियाना से एक डॉक्टर, मैनेजर व दो अन्य अस्पतालों से हेल्थ केयर वर्कर पॉजिटिव मिले।

ये लोग कोरोना से हार गए जिंदगी की जंग

संगरूर के धूरी की रहने वाली 60 साल की संक्रमित महिला ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। महिला को 12 जुलाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं अमृतसर के अवतार एवेन्यू के कोट खालसा निवासी कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय व्यक्ति ने मंगलवार दोपहर को दम तोड़ा। इस मरीज को भी 12 जुलाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मरीज को डायबटीज, हाइपरटेंशन सहित अन्य बीमारियां भी थी। वहीं जिले के ताजपुर रोड स्थित इकबाल नगर निवासी कोरोना संक्रमित 57 वर्षीय व्यकित की मौत सीएमसीएच में हुई। मरीज को सांस की बीमारी व शुगर भी था। वहीं विजय नगर इंडस्टियल एरिया निवासी 40 वर्षीय संक्रमित महिला ने मोहनदेई ओसवाल अस्पताल में दम तोड़ा। महिला को भी सांस की बीमारी थी। इसके अलावा गुरप्रीत नगर डाबा रोड निवासी 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ा।

निगम के एडिशनल कमिश्नर संयम की रिपोर्ट नेगेटिव

एडीसी जनरल अमरजीत सिंह बैंस के पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में कई प्रशासनिक अधिकारी आए थे। ज्यादातर अधिकारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अब निगम के एडिशनल कमिश्नर व कोविड के नोडल ऑफिसर संयम अग्रवाल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। संयम ने सोमवार रात सिविल में पहले ट्रूनेट में टेस्ट करवाया था। इसके बाद पटियाला में भेजे सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई।

गाइडलाइन के मुताबिक पॉजिटिव मरीज को एंबुलेंस में लेकर आना होता है। अगर किसी ने मरीज को स्कूटर पर सेंटर आने को कहा है, तो गलत है। हम इसकी जांच करवाएंगे।

-डॉ. राजेश बग्गा, सिविल सर्जन

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी