देर रात खोल रखे थे शराब के ठेके, छह काबू

सरकारी आदेश के बावजूद देर रात तक शराब के ठेके खोलने पर पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 06:54 PM (IST)
देर रात खोल रखे थे शराब के ठेके, छह काबू
देर रात खोल रखे थे शराब के ठेके, छह काबू

जासं, लुधियाना : सरकारी आदेश के बावजूद देर रात तक शराब के ठेके खोलने पर पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं। दोनों ही मामलों में मालिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि एक आरोपित की तलाश की जा रही है। यह सारी कार्रवाई जेसीपी रूरल सचिन गुप्ता की देखरेख में की गई।

पहले केस में थाना डिवीजन सात की पुलिस ने चंडीगढ़ रोड के पुलिस कालोनी चौक स्थित बजाज एंड कंपनी के ठेके पर दबिश दी। एएसआइ सुखविदर सिंह ने बताया कि मौके पर ही राजगुरु नगर निवासी सुरिदर सिंह, अमृतसर स्थित धनिए के बांगर निवासी हीरा सिंह, जनता नगर निवासी राम मिलन, गांव माणकी निवासी हरमन सिंह, जमालपुर कालोनी निवासी कुलदीप सिंह तथा ठेका मालिक लिवतार सिंह गिल को गिरफ्तार किया। आरोपित रात के 12 बजे तक शराब का ठेका खोल कर बैठे हुए थे। दूसरी और थाना मोती नगर पुलिस ने जमालपुर चौक में खुले ठेके के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डिवीजन नंबर तीन इलाके में रहने वाले गुरमिदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस को आते देख आरोपित वहां से फरार हो गया। एएसआइ राजकुमार ने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी