हैकर ने एलआइसी मैनेजर का डाटा किया हैक, धमकी भरी ईमेल में मांगे डॉलर

मेल में उसे धमकाया गया है कि अगर उसने दो दिन में पैसे नहीं दिए तो उसका ऑफिशियल और पर्सनल डाटा बर्बाद कर दिया जाएगा। यह मेल उसी के ही डोमेन से भेजी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 03:30 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 03:30 PM (IST)
हैकर ने एलआइसी मैनेजर का डाटा किया हैक, धमकी भरी ईमेल में मांगे डॉलर
हैकर ने एलआइसी मैनेजर का डाटा किया हैक, धमकी भरी ईमेल में मांगे डॉलर

जागरण संवाददाता, लुधियाना: शहर की फिरोजगाधी मार्केट में स्थित एलआइसी हाउसिंग फाइनास लिमिटेड के मैनेजर को हैकर ने धमकी भरी ईमेल भेजी है।

वीरवार को भेजी गई मेल में हैकर ने उससे यूएस डॉलर मागे हैं। मेल में उसे धमकाया गया है कि अगर उसने दो दिन में पैसे नहीं दिए तो उसका ऑफिशियल और पर्सनल डाटा बर्बाद कर दिया जाएगा। यह मेल उसी के ही डोमेन से भेजी गई है।

डीसीपी अश्वनी कपूर के पास दर्ज करवाई गई शिकायत में एलआइसी हाउसिंग लिमिटेड के एरिया मैनेजर अमन शर्मा ने बताया कि यह धमकी उनके एलआइसी के डोमेन से ही भेजी गई है। हैकर के अनुसार उसने उसका डेस्कटॉप कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस तक हैक कर रखी है। उसके पास उसका पूरा ऑफिशियल डाटा, पर्सनल कांटेक्ट और उसने इंटरनेट पर क्या क्या किया, सब कुछ है। मेल में यह भी कहा है कि जो वह उत्तेजकता वाली साइट देखता है उसके भी स्क्रीन शॉट उसने लिए हुए हैं। हैकर ने धमकी में कहा है कि वह अगले दो दिन में उसके बिटक्वाइन अकाउंट में 831 यूएस डालर डलवाए नहीं, तो वह इस पूरे डाटा को बर्बाद कर देगा और उसकी डिवाइस से स्क्रीन शॉट को उसके पर्सनल कांटेक्ट नंबरों पर भेज देगा।

हैकर की ओर से उसे यह भी कहा गया है कि वह उसे तलाश करने का प्रयास नहीं करे, क्योंकि ऐसा होना मुनासिब भी नहीं है। यही नहीं हैकर ने अमन शर्मा को यह भी कहा है कि अगर उसे पैसे ट्रांसफर करने नहीं आते हैं तो वह इसे गूगल पर जाकर देख सकता है। उक्त शिकायत की जाच डीसीपी अश्वनी कपूर ने साइबर क्राइम सेल को सौंप दी है। उनका कहना है कि यह गंभीर विषय है, क्योंकि हैकर की ओर से एलआइसी जैसे सरकारी संस्थान का डोमेन हैक किया है। इसमें इनके उपभोक्ताओं का भी डाटा हो सकता है। हम इसकी गंभीरता से जाच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी