शिअद तलाश रही लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने तैयारी करनी शुरू कर दी है और उम्मीदवार की तलाश जारी है। शिअद के सीनियर नेताओं के मुताबिक हाइकमान एक मेहनती और सूझवान उम्मीदवार को लोस चुनाव में उतारना चाहती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 12:39 PM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 12:39 PM (IST)
शिअद तलाश रही लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार
शिअद तलाश रही लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार

अर्शदीप समर, लुधियाना

लोकसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने तैयारी करनी शुरू कर दी है और उम्मीदवार की तलाश जारी है। शिअद के सीनियर नेताओं के मुताबिक हाइकमान एक मेहनती और सूझवान उम्मीदवार को लोस चुनाव में उतारना चाहती है। ऐसे नेता की तलाश के लिए लगातार सीनियर नेताओं की राय ली जा रही है ताकि जल्द ही लोस चुनाव के लिए उम्मीदवार को हरी झंडी दे दी जाए और वह जमीनी स्तर पर अभी से ही काम करना शुरू कर दे। इसके लिए शिअद के सीनियर नेताओं ने लिस्ट भी बनानी शुरू कर दी है। जो जल्द ही शिअद पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल को लिस्ट भेज दी जाएगी और उसके बाद उस पर विचार किया जाएगा। दो बार से लगातार कांग्रेस का बन रहा है सांसद

पिछले दो बार से लगातार कांग्रेस का उम्मीदवार ही लुधियाना से सांसद बन रहा है। 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार मनीष तिवारी लुधियाना से जीत हासिल कर सांसद बने और बाद में उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बना दिया गया। इसके बाद 2014 में कांग्रेसी उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिंट्टू ने जीत हासिल कर सांसद बने। युवा नेता पर भी खेल सकती है दाव

कांग्रेस के 10 साल के कब्जे के लिए शिअद के सीनियर नेताओं का मानना है कि एक मजबूत दावेदार नेता को ही चुनाव में उतारा जाए, ताकि शिअद का इस सीट पर कब्जा हो सके। हालांकि माना जा रह है कि सीनियर नेताओं के साथ-साथ युवा नेता पर भी शिअद दाव खेल सकती है। विस और निगम चुनाव के नतीजे भी ध्यान में

विधानसभा और नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने भारी जीत हासिल की है। इन चुनावों में शिअद और भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। जिसके चलते भी शिअद हाइकमान ऐसे उम्मीदवार की तलाश में है, जोकि पार्टी को ऐसे बुरे दौर से बाहर निकाल सके, क्योंकि विधानसभा चुनाव में जिले की 14 सीटों में से शिअद सिर्फ एक सीट जीत पाई है। जो साहनेवाल से पूर्व कैबिनेट मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों ने जीती है। इसके साथ ही नगर निगम चुनाव में भी 95 सीटों में से शिअद-भाजपा 21 सीटों पर जीत हासिल कर सकी। जबकि निगम चुनाव में कांग्रेस ने 62 सीटों पर कब्जा किया।

---

हाइकमान कर रही उम्मीदवार का चयन: विधायक ढिल्लों

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के लिए हाइकमान लगातार काम करने में जुटी हुई है। इसके लिए उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार हो रही है, जो शिअद पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल को भेजी जाएगी। जिसके बाद एक मजबूत दावेदार नेता को शिअद लोस चुनाव में उतारेगी।

chat bot
आपका साथी