बेघरों के लिए प्रशासन ने बनाए 10 शेल्टर होम, जरूरतमंद इन नंबरों पर करें संपर्क

शेल्टर होम्स में रहने वालों के खाने पीने मेडिकल सहुलियत के प्रबंध का जिम्मा जिला प्रशासन का रहेगा। प्रत्येक शेल्टर होम का इंचार्ज एसएचओ स्तर के अधिकारी को लगाया गया है।

By SatpaulEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 01:17 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 08:53 AM (IST)
बेघरों के लिए प्रशासन ने बनाए 10 शेल्टर होम, जरूरतमंद इन नंबरों पर करें संपर्क
बेघरों के लिए प्रशासन ने बनाए 10 शेल्टर होम, जरूरतमंद इन नंबरों पर करें संपर्क

लुधियाना, जेएनएन। अपने प्रदेशों की ओर जा रहे लोगों को ठहराने के लिए जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न भागों में शेल्टर होम बनाए हैं। डीसी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि जरूरतमंद लोग नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें।

उन्होंने दावा किया कि इन शेल्टर होम्स में रहने वालों के खाने पीने, मेडिकल सहुलियत के प्रबंध का जिम्मा जिला प्रशासन का रहेगा। प्रत्येक शेल्टर होम का इंचार्ज एसएचओ स्तर के अधिकारी को लगाया गया है। डीसी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि पुलिस कमिश्नर, सेक्रेटरी रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, नगर निगम कमिश्नर, सिविल सर्जन, एसडीएम पूर्वी व एसडीएम पश्चिम को नियुक्त किया गया है।

शेल्टर होम के लिए इन मोबाइल नंबर पर करें संपर्क

प्रताप सिंह वाला: 9878903301, 9878903300

मुंडियां कलां: 9878903302

गौंसगढ़ राहों रोड: 9878903303, 9779459933

लोहारा: 9878903304

कादियां: 9878903305, 8146605050

ललतों कलां: 9878903306

कैलाश नगर: 9878903307, 9779590353

टिब्बा रोड: 9878903308, 9878941815

गिल: 9878903309, 9878903210

नूरवाला रोड: 9878903310, 9779590300 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी