ईओ के साथ बैठक करने पहुंची खाली हाथ लौटी जाह्नवी

संवाद सहयोगी, जगराओं : प्राचीन भद्रकाली मंदिर के पास नगर कौंसिल के कूड़े के डंप को हटा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 09:10 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 09:10 AM (IST)
ईओ के साथ बैठक करने पहुंची खाली हाथ लौटी जाह्नवी
ईओ के साथ बैठक करने पहुंची खाली हाथ लौटी जाह्नवी

संवाद सहयोगी, जगराओं : प्राचीन भद्रकाली मंदिर के पास नगर कौंसिल के कूड़े के डंप को हटाने के लिए काफी समय से धार्मिक व समाजसेवी संगठनों के सहयोग से संघर्ष कर रही स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी समाजसेवी जाह्नवी बहल नगर कौंसिल अधिकारियों द्वारा गंभीरता न दिखाने पर इस मामले को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में ले गई थी।

कोर्ट की डबल बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार और नगर कौंसिल को कूड़े के डंप को हटाने के लिए आठ सप्ताह का समय निर्धारित किया था। कोर्ट के आदेश को लेकर 30 अक्टूबर को जाह्नवी नगर कौंसिल जगराओं पहुंची तो उस दिन उसे ईओ या कोई भी अधिकारी सीट पर उपस्थित नहीं मिला तो वह नगर कौंसिल के कर्मचारी को कोर्ट के आदेश की कॉपी देकर लौट आई। शुक्रवार को फिर इस मामले में ईओ के साथ टाइम फिक्स कर नगर कौंसिल जगराओं पहुंची जाह्नवी के हाथ निराशा लगी। आज भी नगर कौंसिल में ईओ, सुप¨रटेंडेंट या अन्य अधिकारी नहीं मिला। उन्हे ईओ अम¨रदर सिंह ने शुक्रवार दोपहर दो बजे का समय दिया था फिर भी कोई भी अधिकारी नहीं मिला। जाह्नवी ने भद्रकाली मंदिर ट्रस्ट के प्रधान प्राशर देव शर्मा के साथ पत्र ईओ अमरिंदर सिंह की खाली कुर्सी पर रख दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने आठ सप्ताह का समय दिया है। अब वह उस समय के बाद ही नगर कौंसिल पहुंचेंगी। अगर कोर्ट के आदेश के अनुसार नगर कौंसिल ने काम नहीं किया तो वह फिर से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।

ईओ अम¨रदर सिंह ने कहा कि जाह्नवी ने उनके साथ समय तय किया था ताकि कूड़े के डंप को हटाने की रूपरेखा तैयार की जा सके लेकिन अचानक डिप्टी डायरेक्टर लुधियाना ने सॉलेड वेस्ट संबंधी बैठक के लिए बुला लिया। पहले यह बैठक 10 नवंबर को होनी थी लेकिन अचानक समय बदल दिया गया और उन्हे लुधियाना जाना पड़ा। वह कोर्ट के आदेश का सम्मान करते है। डंप को हटाने के लिए कार्रवाई चल रही है।

chat bot
आपका साथी