International Yoga Day 2022: लुधियाना के सरकारी स्कूलाें में 2 घंटे विशेषज्ञ कराएंगे योग, शिक्षा विभाग ने दी हिदायत

International Yoga Day 2022 शिक्षा विभाग ने आफलाइन तरीके से योग कराने की हिदायतें दी है। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पीएयू की प्रिंसिपल बलविंदर कौर ने कहा कि स्कूल 9 बजे से 11 बजे तक योग कार्यक्रम का आयोजन करेगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 21 Jun 2022 08:46 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jun 2022 08:46 AM (IST)
International Yoga Day 2022: लुधियाना के सरकारी स्कूलाें में 2 घंटे विशेषज्ञ कराएंगे योग, शिक्षा विभाग ने दी हिदायत
International Yoga Day 2022 आफलाइन तरीके से योग दिवस सेलिब्रेट करें।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। International Yoga Day 2022 मंगलवार काे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए जहां देशभर में कार्यक्रम का आयोजन होगा, संस्थाएं योग कैंप का आयोजन करेंगी। वहीं शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों को भी हिदायतें जारी की है कि वह इस साल आफलाइन तरीके से योग दिवस सेलिब्रेट करें। स्कूलों को स्पष्ट कहा गया है कि कोविड-19 की गाइडलाइंस का भी उन्हें पालन करना होगा।

इसी के मद्देनजर सोमवार काे ही सरकारी स्कूलों ने अपने स्तर पर तैयारियां कर ली है ताकि योग दिवस कार्यक्रम को बेहतर व सुचारू तरीके से कराया जा सके। दूसरी तरफ समर वेकेशंस चल रहे हैं लेकिन फिर भी स्कूलों ने एक से दो घंटे के लिए विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाया है और योग कराने के लिए योग विशेषज्ञ का प्रबंध किया है।

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पीएयू की प्रिंसिपल बलविंदर कौर ने कहा कि स्कूल 9 बजे से 11 बजे तक योग कार्यक्रम का आयोजन करेगा। कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को इस दिन बुलाया गया है। अध्यापक इस दिन सफेद पहरावे में पहुंचेंगे और विद्यार्थी ,स्कूल ड्रेस में। सोमवार स्कूल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर पूरी सफाइयां कराई हैं और दरियों का प्रबंध किया है।

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैबोवाल खुर्द की प्रिंसिपल कमलजीत कौर ने कहा कि स्कूल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सेलिब्रेशन को लेकर कक्षा छठी से बारहवीं तक के केवल लड़कों को बुला रहा है। कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुरू होगा जोकि एक घंटे तक जारी रहेगा। स्कूल टीचर्स ही विद्यारि्थयों को योगा कराएंगे।

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेखेवाल के प्रिंसिपल नरेश कुमार ने कहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्कूल के नजदीक रहने वाले वालंटियर्स को स्कूल आने के लिए कहा गया है। स्कूल में एक घंटे तक कार्यक्रम चलेगा और फिजिकल एजूकेशन विभाग का स्टाफ आने वाले वालंटियर्स और स्टाफ को योग करवाएगा।

यह भी पढ़ें-International Yoga Day 2022: छात्र जीवन से शुरू किया योग तो जीवन भर संतुलन बनाना रहेगा आसान, जानिए फायदे

chat bot
आपका साथी