अधिकारियों को अधूरी सड़कों को जल्द बनाने के निर्देश

हलका फतेहगढ़ साहिब के सांसद डॉ. अमर सिंह ने विभागों के आधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 04:30 AM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 06:10 AM (IST)
अधिकारियों को अधूरी सड़कों को जल्द बनाने के निर्देश
अधिकारियों को अधूरी सड़कों को जल्द बनाने के निर्देश

जेएनएन, रायकोट : शुक्रवार को स्थानीय एसडीएम दफ्तर में हलका फतेहगढ़ साहिब के सांसद डॉ. अमर सिंह ने विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए अलग-अलग विभागों के आधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में डॉ. अमर सिंह ने अधिकारियों को हिदायत दी कि गांवों और शहर में पानी की निकासी यकीनी बनाने के लिए रायकोट के अधीन आते गांवों के छप्पड़ों की सफाई करवा कर उनको सीचेवाल मॉडल के अनुसार बनाया जाए। इसके अलावा गांवों की संपर्क सड़कों, गांवों की मंडियों, खेल मैदान, पार्कों, गलियों, नालियों को बनाने और गांवों की समस्याओं को अधिकारी सुनें और उन्हें हल करें।

इस मौके डॉ. अमर सिंह ने मंडी बोर्ड के अधिकारियों से गांवों की लिक सड़कों संबंधी रिपोर्ट भी ली और अधूरी सड़कों को जल्द बनाने और सीवरेज की समस्याओं को हल करने के लिए भी आधिकारियों को कहा।

संसद डॉ. अमर सिंह ने कहा कि हलके के गांवों को शहरों जैसी सहूलियतें देने के लिए पंजाब सरकार वचनवद्ध है। गांवों में चल रहे विकास कार्यो संबंधित आधिकारियों को कहा कि यदि कोई दिक्कत पेश आती तो उसे बताया जाए ताकि उन्हें सरकार से हल करवाया जा सके।

इस मौके तहसीलदार जसविंदर सिंह टिवाना, कामिल बोपाराय, बीडीपीओ प्रदीप सारदा, बीडीपीओ रुपिंदर कौर, वाटर सपलाई एक्सईएन गगनदीप सिंह, इंदरपाल सिंह, विनोद कुमार, मार्केट समिति सचिव जसमीत सिंह, जतिंदर सिंह ग्रेवाल, परमिंदर सिंह, परविंदर सिंह, पंचायत केवल सिंह, जसवंत सिंह, सुरिदर जीत सिंह, पटवारी कुलदीप सिंह, चेयरमैन कृपाल सिंह नत्थोवाल, सरपंच सुखपाल सिंह गोंदवाल, बलजीत सिंह हलवारा, प्रदीप सिंह कटाहरी, सरपंच केवल सिंह, सरपंच जसप्रीत सिंह, इकबाल सिंह गुलाब, सरपंच दर्शन सिंह मान से अलावा अधिकारी और सरपंच उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी