Coronavirus: डीसी की लाेगाें से अपील-कोरोना के लक्ष्ण दिखे तो छुपाने की बजाय करवाएं जांच

Coronavirus डीसी ने कहा कि सिविल अस्पताल कोविड केयर सेंटर जवद्दी स्थित कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर वर्धमान एमसीएच सुभाष नगर कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में कोरोना के टेस्ट हो रहे हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 08:32 AM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 08:32 AM (IST)
Coronavirus: डीसी की लाेगाें से अपील-कोरोना के लक्ष्ण दिखे तो छुपाने की बजाय करवाएं जांच
Coronavirus: डीसी की लाेगाें से अपील-कोरोना के लक्ष्ण दिखे तो छुपाने की बजाय करवाएं जांच

लुधियाना, जेएनएन। Coronavirus: जिले में कोरोना के मामलों में तेजी को देखते हुए डीसीवरिंदर शर्मा ने एक बार फिर से लोगों से अपील की है कि कोरोना के लक्षणों को छुपाकर घर बैठने की बजाय तुरंत जांच करवाएं। कोरोना ठीक होने वाली बीमारी है। जब भी किसी को कोरोना के लक्षण महसूस हों तो तुरंत जांच केंद्रों में जाकर सैंपल दें, क्योंकि लक्षणों के पता लगने और जांच के बीच का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है।

जब लोग लक्षण होने के बावजूद टेस्ट नहीं करवाते तो कई बार उनकी सेहत खराब हो जाती है। इससे जान जाने का खतरा भी बन जाता है। डीसी ने कहा कि सिविल अस्पताल, मेरिटोरियस कोविड केयर सेंटर, जवद्दी स्थित कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर, वर्धमान एमसीएच, सुभाष नगर कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में कोरोना के टेस्ट हो रहे हैं। इन केंद्रों पर जाकर मरीज फ्री टेस्ट करवा सकते हैं।

विभाग ने 5037 सैंपल जांच को भेजे
शुक्रवार को सेहत विभाग ने शहर के अलग अलग इलाकों में रहने वाले 5037 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। अब तक विभाग कुल 134780 सैंपल जांच को भेज चुका है। दूसरी तरफ जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2039 तक पहुंच गई। जबकि अब तक स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 10832 हो गया। वहीं मौजूदा समय में 4792 लोग एकांतवास में है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी