रथयात्रा को खींचने से ही मिलते हैं पुण्य

आज भगवान श्री जगन्नाथ की दूसरी रथ यात्रा रायकोट शहर में बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुई । इस रथ यात्रा का आयोजन श्री राधे कृष्णा सेवा समिति और इस्कॉन टेंपल की मेहनत से संपन्न हो सका।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 08:42 PM (IST)
रथयात्रा को खींचने से ही मिलते हैं पुण्य
रथयात्रा को खींचने से ही मिलते हैं पुण्य

जेएनएन, रायकोट : भगवान श्री जगन्नाथ की दूसरी रथ यात्रा रायकोट शहर में धूमधाम से संपन्न हुई। इस रथ यात्रा का आयोजन श्री राधे कृष्णा सेवा समिति और इस्कॉन टेंपल की मेहनत से संपन्न हुआ। यह रथयात्रा श्री शिव मंदिर बगीची से प्रारंभ होकर मंदिर शिवाला खान में संपन्न हुई। रथयात्रा का उद्घाटन डॉक्टर बीके बंसल, ध्वजारोहण सोहन लाल एंड संस गौशाला वाले, रथयात्रा का आरंभ नगर कौंसिल प्रधान सलिल जैन ¨टका ने किया। उन्होंने कहा कि रथयात्रा खींचने से ही सारे पुण्य अर्जित हो जाते हैं। रथ यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह था। कई कृष्ण भक्त इस रथयात्रा में पुण्य कमाने और सेवा के लिए पहले लुधियाना जाते थे लेकिन उनके छोटे से शहर में ही इस रथ यात्रा का आयोजन होने से वह अति प्रसन्न थे। शहरवासियों ने इसके स्वागत के लिए सारे रास्ते में फूलों की बारिश की व जगह-जगह लंगर लगाए। रथ यात्रा में कई विदेशी भक्त भी पहुंचे हुए थे। इस्कॉन टेंपल की तरफ से श्रीमद् भागवत् गीता और अन्य कई धार्मिक पुस्तकें भी नगर में वितरित की गई। रथयात्रा के उपलक्ष्य में रविवार सायं मंदिर शिवाला खाम में हरी नाम संकीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। रात की मुख्य आरती सेवा हीरा लाल बंसल मुस्कान कैटल फीड वालों ने की। इस मौके पर मुख्य रूप से मंगत राय शर्मा, डॉ. कमल कोड़ा, मनोहर लाल लाडी, कुलदीप उप्पल, इंद्रपाल गोल्डी, श्याम लाल गोयल, पंकज गुप्ता ,अशोक, डॉ. प्रवीण अग्रवाल, भूषण जैन, ओम दत्त शर्मा, सुभाष बंसल पुरुषोत्तम लाल गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, डॉ. सुबोध गुप्ता, सतपाल वर्मा, गुरदीप चंद, विनोद जैन, महंत राजपाल, रमेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी