कब्जा कर बनाए घरों व दुकानों पर चला बुल्डोजर, लोगों ने विधायक का पुतला फूंका Ludhiana News

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के डंडे की डर से ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के अफसर एकाएक एक्शन मोड में आ गए। पिछले सप्ताह से ग्लाडा अफसर तबाड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटे है

By Edited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 07:43 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 09:36 AM (IST)
कब्जा कर बनाए घरों व दुकानों पर चला बुल्डोजर, लोगों ने विधायक का पुतला फूंका Ludhiana News
कब्जा कर बनाए घरों व दुकानों पर चला बुल्डोजर, लोगों ने विधायक का पुतला फूंका Ludhiana News

जेएनएन, लुधियाना।  हाई कोर्ट के डंडे के  डर से ग्रेटर लुधियाना एरिया डवलपमेंट अथॉरिटी के अफसर एकाएक एक्शन मुड में आ गए। पिछले सप्ताह से ग्लाडा अफसर अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई करने में जुटे हैं। बुधवार को ग्लाडा ने विश्वकर्मा कॉलोनी में अवैध कब्जा कर बनाई दुकानों व घरों पर बुल्डोजर चलाया। जब अवैध कब्जाधारकों पर यह कार्रवाई हो रही थी तो इसी बीच विधायक संजय तलवाड़ कार्रवाई का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्लाडा अफसरों ने दूसरी तरफ बनी करीब 15 दुकानों को भी तोड़ने की बात कही, जिस पर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने सड़क पर बैठकर ग्लाडा अफसरों व विधायक संजय तलवाड़ के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

गुस्साए लोगों ने विधायक का पुतला भी फूंका। लोगों के विरोध के बाद ग्लाडा अफसरों ने दूसरी तरफ कार्रवाई नहीं की और उन्हें सोमवार तक दुकानें खाली करने के आदेश दे दिए। कई बार नोटिस के बाद भी नहीं हटाए जा रहे थे कब्जे: विश्वकर्मा कॉलोनी में लोगों ने कई सालों से सरकारी जमीन पर कब्जा कर पक्के मकान व दुकानें बनाई थीं। ग्लाडा की ओर से बार-बार नोटिस देकर उन्हें जगह खाली करने को कहा गया, लेकिन वह वहीं जमे रहे। इसके बाद यह मामला पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में पहुंचा तो अब ग्लाडा अफसरों ने दोबारा उन्हें नोटिस देकर जगह खाली करने को कहा। ग्लाडा ने उन्हें सोमवार तक वक्त दिया था। उसके बाद बुधवार सुबह तक का समय दिया । ग्लाडा अफसर सुबह करीब दस बजे कार्रवाई करने पहुंचे तो तब तक लोग अपने घर व दुकानें खाली कर चुके थे। ग्लाडा के तीन बुल्डोजरों ने करीब 70 दुकानों व घरों को देर शाम तक पूरी तरह से गिरा दिया।

बिना नोटिस कार्रवाई पर जताया विरोध

वहीं जब विधायक संजय तलवाड़ कार्रवाई का जायजा लेने पहुंचे तो ग्लाडा के अफसरों ने विश्वकर्मा कॉलोनी के सामने तरफ बनी दुकानों को भी तोड़ने की बात कही, जिसपर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया हुआ। लोगों का कहना था कि उन्हें जब नोटिस ही नहीं दिए तो उनके घरों व दुकानों को कैसे गिराया जा सकता है। विरोध होता देख ग्लाडा अफसरों ने सभी दुकानदारों को सोमवार तक दुकानें खाली व मकानों को खाली करने को कहा है। घरों में रहने वालों को मिल चुके हैं फ्लैट विधायक संजय तलवाड़ ने बताया कि यहां पर घर बनाकर रह रहे लोगों को फ्लैट उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उन सभी लोगों ने फ्लैटों में शिफ्ट कर दिया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


chat bot
आपका साथी