गुरु गोबिद सिंह खालसा कालेज का बाक्सिंग में शानदार प्रदर्शन

गुरु गोबिद सिंह खालसा कालेज फार वूमेन कमालपुरा खेलों के क्षेत्र में पहचान बना ली है। कालेज की एमए इतिहास की छात्रा मनदीप कौर ने कालेज के खेल इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Dec 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 25 Dec 2021 06:55 PM (IST)
गुरु गोबिद सिंह खालसा कालेज का बाक्सिंग में शानदार प्रदर्शन
गुरु गोबिद सिंह खालसा कालेज का बाक्सिंग में शानदार प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जगराओं : गुरु गोबिद सिंह खालसा कालेज फार वूमेन कमालपुरा खेलों के क्षेत्र में पहचान बना ली है। कालेज की एमए इतिहास की छात्रा मनदीप कौर ने कालेज के खेल इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है। प्रिसिपल डा.बलवंत सिंह संधू ने बताया कि पिछले दिनों पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस चंडीगढ़ में हुए पंजाब यूनिवर्सिटी अंतर कालेज बॉक्सिग मुकाबलों में कमालपुरा कालेज की छात्रा मनदीप कौर संधू ने स्वर्ण पदक जीत कर आल इंडिया इंटर वर्सिटी बाक्सिग टीम में स्थान बनाया है। मनदीप कौर ने 16 दिसंबर से 24 दिसंबर 2021 तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में हुई आल इंडिया इंटर वर्सिटी बाक्सिग चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। साथ ही उसको बेस्ट चैलेंजर का खिताब भी मिला। इस मौके कालेज की प्रबंधीय कमेटी के प्रधान बलजिदर सिंह हंसरा, उपप्रधान अमरजीत सिंह हंसरा, सचिव मलकीयत सिंह राजल, दर्शन सिंह हंसरा, शेर सिंह हंसरा ने मनदीप कौर व शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो अमनदीप सिंह खैहरा को विशेष बधाई दी।

chat bot
आपका साथी