गजल एलबम 'यादों के दरीचों' से रिलीज

आरके गजल टाइम ने शुक्रवार प्रो. नरेंद्र कुमार कालिया आतिश की गजलों पर आधारित गजल एलबम यादों के दरीचों से आनलाइन रिलीज की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 01:06 AM (IST)
गजल एलबम 'यादों के दरीचों' से रिलीज
गजल एलबम 'यादों के दरीचों' से रिलीज

जागरण संवाददाता, लुधियाना : आरके गजल टाइम ने शुक्रवार प्रो. नरेंद्र कुमार कालिया 'आतिश' की गजलों पर आधारित गजल एलबम 'यादों के दरीचों से' आनलाइन रिलीज की। इस दौरान सतीश चंद्र धवन (एससीडी) गवर्नमेंट कालेज के प्रिसिपल डा. धर्म सिंह संधू बतौर मेहमान पहुंचे थे। प्रो. कालिया काफी समय तक इसी कालेज में कार्यरत रहे थे। प्रो. कालिया के 89वें जन्मदिवस के मौके पर इस एलबम को रिलीज किया गया। एलबम में सात गजलें शामिल हैं, जिसे प्रो. कमलेश, डा. रेणू बेरी, डा. श्वेता, रंधीर कंवल ने अपनी आवाज में पेश किया है। प्रोग्राम का संचालन मंजू यामिन ने किया।

तेजिदर सिंह रियाड़ पीएयू के अपर निर्देशक संचार बने

इधर, पीएयू के प्रसार माहिर डा. तेजिंदर सिंह रियाड़ ने अपर निर्देशक संचार का पदभार संभाल लिया है। उनकी यह नियुक्ति चार साल के लिए हुई है। यह नियुक्ति पीएयू के वाइस डा. बलदेव सिंह ढिल्लों की प्रधानगी में हुई और प्रबंधकीय बोर्ड की मीटिग में स्वीकृति दी गई। डा. रियाड़ इससे पहले स्किल डेवलपमेंट सेंटर के सहयोगी निर्देशक के तौर पर कार्यरत थे। डा. रियाड़ ने 31 शोध पत्र और 68 प्रसार लेख लिखे हैं।

पामेटी करवा रहा इनपुट डीलर्स डिप्लोमा

इधर, पंजाब एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एंड एक्सटेंशन ट्रेनिग इंस्टीट्यूट (पामेटी) पीएयू कैंपस में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट (मैनेज) हैदराबाद, खेतीबाड़ी व किसान मंत्रालय के नेतृत्व में इनपुट डीलर्स डिप्लोमा करवाया जा रहा है। पामेटी डायरेक्टर डा. हरजीत सिंह धालीवाल ने बताया कि खेतीबाड़ी व किसान भलाई भारत सरकार मंत्रालय के जारी निर्देशानुसार इस डिप्लोमा के लिए दसवीं पास कोई भी युवक कर अप्लाई कर सकता है। इसके अलावा इनपुट डीलर (लाइसेंस धारक) भी यह डिप्लोमा कर सकते हैं। यह डिप्लोमा 48 सप्ताह का होगा। यह कोर्स दो बैचों में होगा। हर बैच के लिए 40 सीटें होंगी।

chat bot
आपका साथी