Australia का फर्जी Visa थमा 9.65 लाख की धाेखाधड़ी, बैंकाक एयरपोर्ट पर ठगी का पता चला ताे उड़े हाेश

Fraud In Patiala आस्ट्रेलिया भेजने की आड़ में दो लोगों ने मिलकर पटियाला के एक युवक को फर्जी वीजा थमा दिया। वीजा लेकर बैंकाक पहुंचे युवक को एयरपोर्ट अथारिटी ने पकड़ने के बाद वीजा फर्जी होने की बात कही

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 03:44 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 09:31 PM (IST)
Australia का फर्जी Visa थमा 9.65 लाख की धाेखाधड़ी, बैंकाक एयरपोर्ट पर ठगी का पता चला ताे उड़े हाेश
आस्ट्रेलिया भेजने की आड़ में दो लोगों ने की ठगी। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता.पटियाला। Fraud In Patiala: आस्ट्रेलिया भेजने की आड़ में दो लोगों ने मिलकर एक युवक को फर्जी वीजा थमा दिया। वीजा लेकर बैंकाक पहुंचे युवक को एयरपोर्ट अथारिटी ने पकड़ने के बाद वीजा फर्जी होने की बात कही, जिसके बाद वापस लौटे युवक ने ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी।

करीब डेढ़ साल पुराने इस मामले में पड़ताल के बाद 9.65 लाख रुपये की ठगी के शिकार परमिंदर सिंह निवासी गांव बारन, पटियाला के बयानों पर सोम प्रकाश निवासी वीर कालोनी बठिंडा और गौरव कुमार निवासी दिल्ली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह मामला थाना त्रिपड़ी में दर्ज किया है लेकिन अभी किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। परमिंदर सिंह के अनुसार वह किसी जानकार के जरिए आरोपितों के साथ मिले थे, जिन्होंने बठिंडा स्थित उक्त आरोपितों के आफिस से संपर्क किया था।

यह भी पढ़ें-MP Ravneet Bittu: लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू काे मिली जेड-प्लस सिक्याेरिटी, जानें कारण

दो देशों के नाम पर ठगी की

परमिंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों के साथ उसने पहले कनाडा टूरिस्ट वीजा पर जाने की बात की थी, जिसके बाद डेढ़ लाख रुपये दे दिए। बाद में इन लोगों ने कहा कि आस्ट्रेलिया का वीजा लग गया है, जिसके लिए और पैसा देना होगा। आरोपितों के साथ साल 2019 में संपर्क किया था और जनवरी 2020 में आस्ट्रेलिया का वीजा थमा दिया। वह दिल्ली से बैंकाक पहुंचे, जहां एयरपोर्ट अथारिटी ने बताया कि आस्ट्रेलिया का वीजा फर्जी है। आरोपित उससे दो लाख 65 हजार रुपये ले चुके थे। वापस लौटने पर पैसा वापस मांगा तो टालमटोल करने लगा। करीब 80 हजार रुपए लौटाने के बाद पहले तो टालने लगे, जिसके बाद आफिस बंद कर फरार हो गए। इस वजह से उन्होंने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-NRI बिजनेसमैन डाॅ. एसपी ओबराय की जीवनी पर फिल्म बनाएगा Bollywood, निर्देशक महेश भट्ट ने की बात

chat bot
आपका साथी