लुधियाना देहात में 24 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील

जासं, जगराओं:लुधियाना देहात में बुधवार 19 सितंबर को ब्लाक समिति व जिला परिषद चुनाव है जिसको लेकर जगराओं प्रशासन की ओर से तैयारिया पूरी हो गई है। ब्लाक समिति व जिला परिषद चुनाव के रिटर्निग अफसर राम सिंह ने मंगलवार को एलआरएम डीएवी कॉलेज में चुनाव में ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया संबंधी निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:36 PM (IST)
लुधियाना देहात में 24 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील
लुधियाना देहात में 24 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील

ब्लाक समिति व जिला परिषद चुनाव आज,अति संवेदनशील बूथों पर होगी पैनी नजर: एसएसपी बराड़

फोटो-6,7,8,9 व 10

जासं, जगराओं:लुधियाना देहात में बुधवार 19 सितंबर को ब्लाक समिति व जिला परिषद चुनाव है जिसको लेकर जगराओं प्रशासन की ओर से तैयारिया पूरी हो गई है। ब्लाक समिति व जिला परिषद चुनाव के रिटर्निग अफसर राम सिंह ने मंगलवार को एलआरएम डीएवी कॉलेज में चुनाव में ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन भी कर्मचारियों को जो भी स्टेशन दिया गया है वो अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों पर समय पर पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। उन्होंने सभी कर्मचारियों को पोलिंग स्टेशनों पर प्रयोग में आने वाली चुनाव सामग्री भी बाटी।

जगराओं के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि चुनाव दौरान पुलिस ने कमर कस ली है और सभी टीमें अपने-अपने सटेशनों पर सिविल व पुलिस वर्दी में पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि लुधियाना देहाती में 24 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ है। जिन पर पुलिस की पैनी नजर होगी। जिसमें जगराओं में 5, पक्खोवाल में 2, रायकोट में 6, सिधवा बेट में 4, सुधार में 7 लुधियाना देहाती में सबसे अधिक संवेदनशील बूथ है। इसके अलावा संवेदनशील में जगराओं में 20, पक्खोवाल में 13, रायकोट में 7, सिधवा बेट में 7, सुधार में 16, डेहलों मे 1 कुल 66 संवेदनशील बूथ है। कुल 233 पोलिंग बूथों पर ब्लाक समिति व जिला परिषद के चुनाव होगे। जिसमें जगराओं में 64, पक्खोवाल में 38, रायकोट में 39, सिधवा बेट में 50, सुधार मे 39, लुधियाना -1 में 3 कुल 233 पोलिंग बूथो पर वोटिंग होगी।

कुल 323 पोलिंग स्टेशनों पर होगा मतदान

जिला लुधियाना देहात में 323 पोलिंग स्टेशनों, 541 पोलिंग बूथों, 274 ग्राम पंचायतों में ब्लाक समिति व जिला परिषद का चुनाव होगा। जिसमें जगराओं में पोलिंग स्टेशन 89, पोलिंग बूथ 165, ग्राम पंचायत 81, पकखोवाल में 53 पोलिंग स्टेशन, 90 पोलिंग बूथ, ग्राम पंचायत 39, रायकोट में 52 पोलिंग स्टेशन, 83 पोलिंग बूथ, 42 ग्राम पंचायत, सिधवा बेट में 62 पोलिंग स्टेशन, 80 पोलिंग बूथ, 59 ग्राम पंचायत ,सुधार में 62 पोलिंग स्टेशन, 114 पोलिंग बूथ व 48 ग्राम पंचायत है। डेहलों में 1 पोलिंग स्टेशन, 2 पोलिंग बूथ, 1 ग्राम पंचायत, लुधियाना 1 में 5 पोलिंग स्टेशन, 7 पोलिंग बूथ, 4 ग्राम पंचायत है।

chat bot
आपका साथी