Ludhiana News: पंजाबी गाने की धुन पर चार वर्षीय बच्चे का किया ऑपरेशन, Video Viral होने पर हो रही तारीफ

लुधियाना के जगराओं के सुखवीन अस्पताल के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्यांशु गुप्ता अपने मरीज की सुविधा अनुसार इलाज करते हैं। वहीं उन्होंने चार वर्षीय बच्चे के ऑपरेशन के लिए एक नया तरीका निकाला। उन्होंने पंजाबी गाने की धुन पर बच्चे का ऑपरेशन किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

By Bindu Uppal Edited By: Deepak Saxena Publish:Sun, 07 Apr 2024 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2024 10:11 PM (IST)
Ludhiana News: पंजाबी गाने की धुन पर चार वर्षीय बच्चे का किया ऑपरेशन, Video Viral होने पर हो रही तारीफ
पंजाबी गाने की धुन पर चार वर्षीय बच्चे का किया ऑपरेशन।

जागरण संवाददाता, जगराओं (लुधियाना)। जगराओं के सुखवीन अस्पताल के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.दिव्यांशु गुप्ता अपने मरीजों का इलाज के दौरान हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते है। उनकी कोशिश रहती है कि इलाज के दौरान मरीज को किसी प्रकार की परेशानी न हो। हड्डी रोग में माहिर डॉ.दिव्यांशु गुप्ता ने एक और नई उपलब्धि हासिल कर ली।

डॉ.दिव्यांशु गुप्ता ने बताया कि हेल्पिंग हेड सोसायटी के प्रमुख उमेश छाबड़ा ने एक चार वर्षीय बच्चे को ऑपरेशन के लिए रेफर किया था जिसका एक पैर पूरी तरह से एक दुर्घटना दौरान कुचल गया था, इसका ऑपरेशन करना था। ऐसे में जब बच्चे के पैर का ऑपरेशन होना है तो बच्चा पूरी तरह से डर गया।

चार वर्षीय बच्चे के पैर का गाना सुनाकर किया ऑपरेशन

उसके डर को दूर करने के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.दिव्यांशु गुप्ता ने चार वर्षीय बच्चे के पैर का ऑपरेशन के दौरान एनस्थीजिया देने के साथ उसको किसी प्रकार की पीड़ा व दर्द न हो का ध्यान कहीं और लगाने का फैसला किया।

कार के नीचे आ जाने से क्रश हो गए थे पैर

उन्होंने उसका ऑपरेशन करने के दौरान अपने स्टाफ को पंजाबी गाना लगाकर डांस करने का इशारा किया ताकि उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन हो जाए। डॉ.दिव्यांशु गुप्ता ने बताया कि बच्चा सुखदर्शन की मां का देहांत हो गया था और उसके पिता अपाहिज है। बच्चे का पैर कार के नीचे आ जाने कारण पूरी तरह क्रश हो गया था पहले मरीज की दादी बच्चे को सिविल अस्पताल जगराओं में ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे फरीदकोट रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें; Bathinda Crime News: नशे की ओवरडोज से युवक ने तोड़ा दिया दम, आरोपितों ने शव लगाया ठिकाने; ऐसे हुआ खुलासा

बच्चे की दादी ने बच्चे को सिविल अस्पताल से फरीदकोट ले जाने की बजाए हेल्पिंग हेड सोसायटी से संपर्क किया तब संस्था के मुखी उमेश छाबड़ा ने इस केस को सुखवीन अस्पताल के माहिर डॉ.दिव्यांशु गुप्ता को दिखाया। तब डॉ.गुप्ता ने कहा कि बच्चे के पैर की त्वचा को हटाकर ऑपरेशन करना होगा। लेकिन छोटी उम्र में ऑपरेशन से बच्चे के साथ दादी भी घबरा गई।

बच्चा के ऑपरेशन को लेकर डॉक्टर ने निकाली ट्रिक

तब डॉ. दिव्यांशु गुप्ता ने दादी को भरोसा दिया कि बच्चा आसानी से ऑपरेशन करवा लेगा। तभी डाक्टर दिव्यांशु गुप्ता ने बच्चे के पैर का ऑपरेशन करने के दौरान पंजाबी गाना लगाकर स्टाफ को बच्चे का ध्यान कहीं और करने को कहा। बच्चा उपचार के दौरान गाने की धुन में मस्त हो गया और डॉक्टर ने उसी दौरान बच्चे के पैर का ऑपरेशन कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस ऑपरेशन के दौरान गाने की धुन की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब बच्चा पूरी तरह ठीक है। इस बात पर सुखवीन अस्पताल के प्रमुख डॉ.दिव्यांशु गुप्ता ने बताया कि मुझे नहीं पता था कि इस ऑपरेशन के दौरान नया आइडिया इतना वायरल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा यही मकसद होता है कि मरीज को सही समय सही इलाज दिया जाए ताकि उसको दर्द व पीड़ा न महसूस न हो।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब में पहली बार चारों दल आमने-सामने, कांग्रेस के नेता दूसरी पार्टियों के लिए बने संजीवनी

chat bot
आपका साथी