नशे के लिए जाली नंबर लगाकर बाइक अौर एक्टिवा बेचने वाले चार गिरफ्तार Ludhiana News

लिस ने अारोपितों के कब्जे से चोरीशुदा एक मोटर साइकिल अौर एक एक्टिवा और दो दात बरामद किए हैं।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 01:30 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 01:30 PM (IST)
नशे के लिए जाली नंबर लगाकर बाइक अौर एक्टिवा बेचने वाले चार गिरफ्तार Ludhiana News
नशे के लिए जाली नंबर लगाकर बाइक अौर एक्टिवा बेचने वाले चार गिरफ्तार Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। महानगर में अलग-अलग जगहों से वाहन चोरी करने वाले चार अारोपितों को थाना जमालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अारोपित वाहन चोरी करने के बाद उन पर जाली नंबर लगा अागे बेच देते थे। पुलिस को चारों अारोपितों की पहचान मोती नगर निवासी मोहम्मद फैज सदीकी, मलेर कोटला निवासी हुसन खान, मोती नगर निवासी राजा कुमार अौर न्यू मोती नगर निवासी बोबी के रुप में हुई है। पुलिस ने अारोपितों के कब्जे से चोरीशुदा एक मोटर साइकिल अौर एक एक्टिवा बरामद किया। पुलिस ने अारोपितों के कब्जे से दो दात भी बरामद किए। थाना जमालपुर पुलिस ने अारोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ करनी शुरु कर दी है।

थाना जमालपुर में तैनात जांच अधिकारी परमजीत सिंह के मुताबिक चारों अारोपित काफी समय से लूटपाट अौर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। अारोपितों ने अलग-अलग जगहों से मोटर साइकिल अौर एक्टिवा चोरी किया। उसके बाद अारोपितों ने उस पर जाली नंबर लगा बेचने जा रहे थे। गांव साहिबअाणा के नजदीक पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चारों अारोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अारोपितों ने बताया कि उन्हें नशे की लत्त लगी हुई है। जिसके चलते अलग-अलग जगहों से वाहन चोरी करते हैं अौर उसके बाद जाली नंबर लगाकर सस्ते दाम में बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि दात की नोक पर सुनसान जगहों पर राहगीरों से लूटपाट भी की वारदातें भी करते हैं। पुलिस ने अारोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ करनी शुरु कर दी है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी