महिला की खुदकुशी मामले में पति समेत चार गिरफ्तार

शनिवार को देर शाम अपने मायके घर में फंदा लगाकर खुदकुशी करने वाली सलमा को मरने के लिए मजबूर करने के आरोप में उसके भाई सोनू निवासी मोहल्ला रानीवाला खूह अगवाड लधाई द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मृतका के पति मोहम्मद खुर्शीद जेठ मोहम्मद शफीक मोहम्मद गफूर और जेठानी सलमा खातून निवासी मोहल्ला माई जीना के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Jan 2022 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jan 2022 06:32 PM (IST)
महिला की खुदकुशी मामले में पति समेत चार गिरफ्तार
महिला की खुदकुशी मामले में पति समेत चार गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, जगराओं: शनिवार को देर शाम अपने मायके घर में फंदा लगाकर खुदकुशी करने वाली सलमा को मरने के लिए मजबूर करने के आरोप में उसके भाई सोनू निवासी मोहल्ला रानीवाला खूह अगवाड लधाई द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मृतका के पति मोहम्मद खुर्शीद, जेठ मोहम्मद शफीक, मोहम्मद गफूर और जेठानी सलमा खातून निवासी मोहल्ला माई जीना के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एएसआई नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका के भाई सोनू ने दी शिकायत में कहा था कि उसकी बहन सलमा की शादी करीब 8-9 महीने पहले मोहम्मद खुर्शीद निवासी मुहल्ला माई जीना जगराओं के साथ हुई थी। उसका ससुराल परिवार उसे दहेज के लिए तंग परेशान करता था। 28 जनवरी को सलमा घर पर रोते हुए हमारे पास पहुंची तो उसने बताया कि उसके पति मोहम्मद खुर्शीद , जेठ मोहम्मद शफीक और मोहम्मद कपूर तथा जेठानी सलमा खातून उर्फ बानो द्वारा उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। 29 जनवरी को जब हम सभी परिवार के सदस्य अपने काम धंधे पर चले गए तो घर में अकेली सलमा द्वारा घर में पंखे के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोनू के बयान के आधार पर आरोपियों को बस स्टैंड से काबू कर लिया।

chat bot
आपका साथी