जगराओं में प्रतिबंधित गोलियों और हेरोइन समेत पांच गिरफ्तार

पुलिस जिला लुधियाना देहाती के अधीन विभिन्न पुलिस टीमों ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां और हेरोइन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:36 PM (IST)
जगराओं में प्रतिबंधित गोलियों और हेरोइन समेत पांच गिरफ्तार
जगराओं में प्रतिबंधित गोलियों और हेरोइन समेत पांच गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, जगराओं : पुलिस जिला लुधियाना देहाती के अधीन विभिन्न पुलिस टीमों ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां और हेरोइन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एएसआइ अंग्रेज सिंह ने बताया कि वह समेत एसआइ आत्मा सिंह और पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान अड्डा रायकोट में मौजूद थे। सूचना मिली की मंगा सिंह निवासी ट्रेन वाला मोहल्ला झुग्गियां धूरी, तत्काल निवासी नजदीक गुरुद्वारा साहिब बुढलाडा मानसा इस क्षेत्र में हेरोइन सप्लाई करने के लिए आ रहा है। इस आधार पर मंगा सिंह के खिलाफ थाना सिटी में जगराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे नजदीक दिलीप पेट्रोल पंप के नजदीक से गिरफ्तार कर उससे 24 ग्राम हेरोइन बरामद की।

पुलिस चौकी से गिदडविडी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत बस अड्डे गिदडविडी में मौजूद थे। सूचना मिली कि बलवीर सिंह उर्फ निक्कू निवासी खोलियां वाला पुल गांव मलसीहां बाजन हेरोइन और प्रतिबंधित गोलियां बेचने का धंधा करता है। इस समय वह नहर की पटरी पर बने हुए पावर ग्रिड की ओर नशा सप्लाई करने के लिए जा रहा है। इस आधार पर बलवीर सिंह के खिलाफ थाना सिधवांबेट में मुकदमा दर्ज करके उसे छह ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया।

पुलिस चौकी भूंदडी के प्रभारी एएसआइ सुखमंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत चेकिग के दौरान चौक कोट मान में मौजूद थे। सूचना मिली कि बलदेव सिंह उर्फ देबू निवासी गांव तलवाड़ा हेरोइन बेचने का धंधा करता है। वह इस समय सतलुज दरिया बांध पर अपने ग्राहकों को हेरोइन सप्लाई करने के लिए खड़ा है। इस आधार पर बलदेव सिंह उर्फ देवी निवासी गांव तलवाड़ा के खिलाफ थाना सिधवांबेट में केस दर्ज करके उसे 10 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया।

थाना दाखा से एएसआइ राजधीम ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत चेकिग के दौरान चौक मंडी मुल्लापुर में मौजूद थे। सूचना मिली कि सुखदीप सिंह उर्फ सूखा प्रतिबंधित गोलियां बेचने का धंधा करता है। वह समय गांव ईसेवाल से प्रतिबंधित गोलियां लेकर पैदल जा रहा है। इस आधार पर सुखदीप सिंह निवासी पत्ती बूड़ दाखा के खिलाफ थाना दाखा में मुकदमा दर्ज करके 800 प्रतिबंधित ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड एसआर गोलियों के साथ गिरफ्तार किया।

इसी तरह पुलिस चौकी गालिब कलां के प्रभारी एएसआइ सुरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि सुखविदर सिंह निवासी गांव रणधीरगढ़ प्रतिबंधित गोलियां बेचने का धंधा करता है। सूचना के आधार पर सुखविदर सिंह के खिलाफ थाना सदर जगराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे हड्डा रोड़ी गांव गालिब कलां पर नाकाबंदी के दौरान 1060 प्रतिबंधित क्लेविडोल एसआर गोलियों और 4200 रुपये ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी