लुधियाना में दो मंजिला इमारत में लगी आग, लाखों रुपये के नुकसान की आशंका

घटना महानगर के सुंदर नगर क्षेत्र की है। आग प्रीत निटवेयर फैक्ट्री में लगी थी जो ऊपर भी पहुंच गई और दोनों मंजिलों को अपनी चपेट में लिया है। दमकल की 5 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:18 PM (IST)
लुधियाना में दो मंजिला इमारत में लगी आग, लाखों रुपये के नुकसान की आशंका
लुधियाना के सुंदर नगर एरिया की एक इमारत में आग लग गई है।

लुधियाना, जेएनएन। शहर के सुंदर नगर एरिया में बुधवार को दो मंजिला इमारत में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा और ऊपर की दोनों मंजिलों में होजरी का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि पहली मंजिल पर प्रीत नेटवेयर की ओर से कपड़ा बनाया जाता है और दूसरी मंजिल पर जैकेट का गोदाम बनाया गया था।

लुधियानाः सुंदर नगर एरिया की एक इमारत में आग लगने के बाद मौके पर पांच फायर टेंडर आग पर काबू पाने में जुटे हैं।

आग प्रीत निटवेयर फैक्ट्री में लगी थी जो ऊपर भी पहुंच गई और दोनों मंजिलों को अपनी चपेट में लिया है। दमकल की 5 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं। आग लगने के घंटे बाद भी इमारत से धुआं निकल रहा है। थाना दरेसी की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी